WTC Final : विराट कोहली ने कप्तानी में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ‘कैप्टन कूल’ धौनी को छोड़ा पीछे

भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand ) के बीच इंग्लैंड के साउथम्पटन में इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final ) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. इधर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2021 5:53 PM

भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand ) के बीच इंग्लैंड के साउथम्पटन में इस समय आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final ) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. इधर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

कोहली बने सबसे अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान

दरअसल विराट कोहली सबसे अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान बन गये हैं. उन्होंने धौनी के 60 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. कोहली के नाम 61 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड बन गया है. इसके अलावा सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले कोहली दुनिया के 6ठे खिलाड़ी बन गये हैं.

कोहली से आगे क्लाइव लॉयड

विराट कोहली से आगे वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लॉयड हैं. लॉयड ने 74 मैचों में अपनी टीम के लिए कप्तानी की है. सबसे अधिक मैचों में कप्तानी का वर्ल्ड रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ हैं. स्मिथ के नाम 109 मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड है.

Also Read: BCCI को बड़ी राहत, आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स को नहीं देने होंगे 4800 करोड़ रुपये

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने जीते सबसे अधिक मैच

विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान बन गये हैं. विराट की कप्तानी में भारत ने अब तक 36 मैच जीते हैं और 14 मैच हारे हैं. 10 मैच का कोई नतिजा नहीं निकला. कोहली के बाद धौनी का स्थान आता है. धौनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 27 मैचों में जीत दिलायी और 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सौरव गांगुली ने 49 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 21 मुकाबले में जीत दर्ज की और 13 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version