Watch Video: क्या टीम इंडिया में सब ठीक है? कोहली और सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा की मुलाकात ने खड़े किए कई सवाल
Virat Kohli Meeting Pragyan Ojha: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली और सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा की मुलाकात से कई सवाल उठने लगे हैंं. आखिर ऐसा क्या हुआ है जो दोनों के बीच बातचीत हुई.
Virat Kohli Meeting Pragyan Ojha: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है. रांची में सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसको भारत ने 17 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया. इस मैच में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक लगाया. लेकिन मैच के बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसके चलते ऐसी अफवाहें सामने आई की टीम इंडिया के अंतर सब कुछ ठीक नहीं है. कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के साथ संबंधों पर कई तरह की अटकले लगाई जा रही है. इसी बीच विराट कोहली से टीम इंडिया के सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) की मुलाकात ने फिर से सभी अफवाहों को हवा दे दी है.
कोहली और प्रज्ञान ओझा की मुलाकात
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और टीम के सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा के बीच रांची वनडे मैच खत्म होने के बाद मुलाकात हुई. दरअसल दोनों ही एयरपोर्ट पर रांची से रायपुर जानें के समय मिले. विराट और ओझा की इस मुलाकात ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को और बढ़ा दिया है. विराट कोहली और प्रज्ञान ओझा की एयरपोर्ट वाली मुलाकात और बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के कारण फिर से टीम इंडिया ने कुछ चीजे ठीक नहीं होने वाली बात को हवा मिल गई है.
वायरल वीडियो में क्या हुआ?
प्रज्ञान ओझा और विराट कोहली के बीच एयरपोर्ट पर हुई इस मुलाकात का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ही काफी गहन चर्चा करते हुए दिख रहे है. 10 सेकंड के इस वीडियो में यह तो पता नहीं चल सकता की दोनों क्या बात कर रहे है. लेकिन उनके हावभाव देखकर यह पता चलता है कि दोनों किसी गंभीर मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो के आधार पर हम यह क्यास लगा सकते है कि शायद टीम इंडिया के अंदर सब ठीक नहीं है, लेकिन हम इस तरह की किसी भी बात की पुष्ठी नहीं करते हैं.
रायपुर में IND vs SA का दूसरा वनडे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकबला रांची में खेला जा चुका है. जिसको मेजबान टीम ने 17 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया था. अब सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में 3 दिसंबर को खेला जाएगा. रांची में विराट के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला था अब देखना होगा की रायपुर में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: विराट कोहली के पैर छूने पर क्या हुआ उस फैन के साथ, जानिए कहां है अब?
