Vijay Hazare Trophy: बिना टॉप प्लेयर्स के भी फाइनल में सौराष्ट्र और विदर्भ, होगी टाइटल की टक्कर

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने बिना किसी बड़े स्टार खिलाड़ी के अब तक शानदार खेल दिखाया है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टक्कर बराबरी की है. बेंगलुरु के मैदान पर टॉस और ओस की भूमिका अहम रहने वाली है.

By Aditya Kumar Varshney | January 17, 2026 2:18 PM

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी 2026 यानी रविवार को खेला जाएगा. यह मैच सौराष्ट्र और विदर्भ (Saurashtra vs Vidarbha) की टीमों के बीच होगा. खास बात यह है कि दोनों ही टीमों में कोई बहुत बड़ा स्टार खिलाड़ी नहीं है, फिर भी इनका खेल अब तक सबसे शानदार रहा है. दोनों टीमें कागज पर एकदम बराबर नजर आ रही हैं, इसलिए मैच में रोमांच की कोई कमी नहीं होगी. एक तरफ विदर्भ है जो तीसरी बार यह ट्रॉफी जीतना चाहेगी, तो दूसरी तरफ सौराष्ट्र है जो पहली बार चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगा देगी.

बल्लेबाजी में किसका पलड़ा भारी

दोनों टीमों के पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच का रिजल्ट बदल सकते हैं. सौराष्ट्र के कप्तान हार्विक देसाई (Harvik Desai) ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 561 रन बनाए हैं. उनका साथ देने के लिए विश्वराज जडेजा (Vishvaraj Jadeja) हैं, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में शानदार शतक लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था.

उधर विदर्भ की टीम भी कम नहीं है. उनके पास अमन मोखाड़े (Aman Mokhade) हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 781 रन बनाए हैं. ध्रुव शोरे भी 515 रन बनाकर अच्छी फॉर्म में हैं. अमन ने सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ बहुत समझदारी से बल्लेबाजी की थी और शतक जमाया था. मिडिल ऑर्डर में रविकुमार समर्थ (Ravikumar Samarth) ने भी 427 रन बनाकर टीम को सहारा दिया है. कुल मिलाकर बल्लेबाजी में दोनों टीमें बराबर हैं.

गेंदबाजों का भी है जलवा

गेंदबाजी की बात करें तो यहां भी मामला टक्कर का है. सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज अंकुर पंवार (Ankur Panwar) ने अब तक 21 विकेट लिए हैं, जबकि चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) ने 15 विकेट चटकाए हैं. इन दोनों ने शुरू और आखिरी के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की है.

विदर्भ के गेंदबाजों ने भी सबको प्रभावित किया है. नचिकेत भूटे (Nachiket Bhute) और यश ठाकुर (Yash Thakur) ने 15-15 विकेट लेकर साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं. दर्शन नालकंडे भी एक अच्छे गेंदबाज हैं, उन्होंने सेमीफाइनल में कर्नाटक के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया था. फाइनल में भी इन गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

टॉस और ओस का खेल

इस मैच में टॉस जीतना बहुत जरूरी माना जा रहा है. शाम के समय मैदान पर ओस गिरने लगती है, जिससे बाद में गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है. गेंद गीली होने से स्पिनरों को भी दिक्कत आती है. आंकड़े बताते हैं कि यहां पिछले 6 मैचों में से 4 बार उन टीमों ने जीत दर्ज की है जिन्होंने बाद में बल्लेबाजी की. इसलिए जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मुकाबला सौराष्ट्र और विदर्भ के बीच 18 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा. इससे आधा घंटे पहले दोपहर में एक बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे. 

विदर्भ का स्क्वाड:- हर्ष दुबे (कप्तान), यश ठाकुर (उप-कप्तान), अथर्व तायडे, ध्रुव शौरी, अमन मोखाड़े, यश राठौड़, शिवम देशमुख (विकेटकीपर), अक्षय वाडकर, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकंडे, आर समर्थ, पार्थ रेखाडे, दीपेश परवानी, प्रफुल्ल हिंगे, शुभम दुबे, गणेश भोसले.

सौराष्ट्र का स्क्वाड:- हार्विक देसाई (विकेटकीपर/कप्तान), विश्वराज जडेजा, प्रेरक मांकड़, सम्मर गज्जर, चिराग जानी, रुचित अहीर, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, अंकुर पंवार, प्रशांत राणा, आदित्य जडेजा, चेतन सकारिया, हेतविक कोटक, प्रणव कारिया, युवराज चुडासमा, पार्थ भुट, तरंग गोहेल, जय गोहिल, अंश गोसाई, पार्श्वराज राणा, हितेन कंबी.

ये भी पढ़ें-

Vijay Hazare Trophy: बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से मुंबई आउट, कर्नाटक ने 55 रन से हराया

1 ओवर में 30 रन, Sarfaraz Khan ने VHT में अर्धशतक जड़ रचा इतिहास; वनडे के लिए भी ठोका दावा

महाकाल की शरण में पहुंचे कोहली, कुलदीप ने भी लगाई हाजिरी, तीसरे वनडे से पहले मांगा जीत का आशीर्वाद