Vaibhav Suryavanshi in VHT: वैभव ने रचा इतिहास, छक्के-चौकों की बारिश के साथ जड़ दिया शतक

Vaibhav Suryavanshi in VHT: बिहार के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. इस पारी के साथ उन्होंने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों की बराबरी की और भारतीय क्रिकेट में अपने उज्ज्वल भविष्य का संकेत दिया.

By Aditya Kumar Varshney | December 24, 2025 11:13 AM

Vaibhav Suryavanshi in VHT: भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर एक नये सितारे ने सबका ध्यान खींचा है. बिहार के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो बहुत कम उम्र में बहुत कम लोग कर पाते हैं. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने पहले ही मैच में वैभव ने महज 36 गेंदों में शतक जड़कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. उनकी इस पारी ने न सिर्फ बिहार टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि उन्हें दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में भी ला खड़ा किया. इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि ने वैभव को भविष्य का बड़ा सितारा बना दिया है.

तूफानी शुरुआत और बड़ी साझेदारी

मैच में टॉस जीतकर बिहार ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनिंग के लिए वैभव सूर्यवंशी के साथ मंगल कुमार महरौर उतरे. दोनों ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. वैभव ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए जबकि महरौर ने उनका अच्छा साथ निभाया. दोनों के बीच 158 रनों की शानदार साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने मैच की दिशा पहले ही तय कर दी. वैभव ने बेहद आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.

वैभव का 36 गेंदों में शतक 

वैभव सूर्यवंशी ने अपना शतक सिर्फ 36 गेंदों में पूरा किया. यह लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास के सबसे तेज शतकों में से एक है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन और इंग्लैंड के ग्राहम रोज की बराबरी कर ली. कोरी एंडरसन ने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में शतक लगाया था जबकि ग्राहम रोज ने 1990 में सोमरसेट के लिए खेलते हुए 36 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी. भारत की बात करें तो वैभव लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ अनमोलप्रीत सिंह हैं जिन्होंने 35 गेंदों में शतक लगाया था.

रांची में चला बल्ला और यादगार पारी

यह मैच रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेला गया जो महेंद्र सिंह धोनी का घरेलू मैदान माना जाता है. इसी मैदान पर वैभव ने 10 चौके और 8 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया. यह उनके लिस्ट ए करियर का पहला शतक रहा. इससे पहले वह टी20 क्रिकेट में तीन शतक लगा चुके हैं. हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभी उनका खाता नहीं खुला है. फिर भी जिस तरह से उन्होंने इस मैच में बल्लेबाजी की उससे साफ है कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट में नजर आने वाले हैं.

2025 में हर स्तर पर चमके वैभव

वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2025 अब तक बेहद खास रहा है. उन्होंने इस साल आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतक लगाया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यूथ टेस्ट में शतकीय पारी खेली. अंडर 19 एशिया कप और यूथ वनडे में भी उनका बल्ला जमकर बोला. अब विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाकर उन्होंने साबित कर दिया है कि वह हर फॉर्मेट के लिए तैयार हैं. इतनी कम उम्र में लगातार शानदार प्रदर्शन यह दिखाता है कि वैभव भारतीय क्रिकेट का उज्ज्वल भविष्य हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Year Ender 2025: कोहली से लेकर पुजारा तक, इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट को आलविदा कहा

Ashes 2025: खिलाड़ियों पर खतरा, इंग्लैंड टीम के नोसा ब्रेक पर विवाद, शराबखोरी के आरोपों की होगी जांच

शेरवानी में दिखा मोहम्मद सिराज का नया लुक, दोस्त की शादी की तस्वीरें हुई वायरल, देखें मिंया भाई का जलवा