IND vs SA T20I सीरीज में टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ बाहर
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमारी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. वे टीम के साथ लखनऊ में हैं, लेकिन खेलने के लिए फिट नहीं हैं. उनकी जगह बीसीसीआई ने शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है.
IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैचों से पहले बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल पांच मैचों की सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की है कि 31 वर्षीय अक्षर पटेल बीमारी के कारण सीरीज में आगे नहीं खेलेंगे. यह भी पुष्टि की गई है कि अक्षर पटेल फिलहाल टीम के साथ लखनऊ में हैं, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. अक्षर का लखनऊ में ही मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. Team India suffers a major blow in IND vs SA T20I series Axar Patel ruled out
बीमारी की वजह से अक्षर हुए सीरीज से बाहर
पुरुष सीनियर चयन समिति ने अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल के लिए अक्षर पटेल की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है. ये मैच लखनऊ (17 दिसंबर) और अहमदाबाद (19 दिसंबर) में खेले जाने हैं. इससे पहले, अक्षर बीमारी के कारण धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी नहीं खेल पाए थे. पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की और 2-1 की बढ़त बना ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अक्षर ने 23 और 21 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते थे अक्षर पटेल
मुल्लनपुर में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी जब भारत को 214 रनों का लक्ष्य मिला, तब अक्षर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. हालांकि, रविचंद्रन अश्विन समेत कई विशेषज्ञों ने इस कदम की आलोचना की. दूसरी ओर, निजी कारणों से तीसरे टी20 में न खेल पाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल हैं और चौथे मैच में उनकी वापसी की संभावना है. इससे पहले, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि बुमराह के परिवार के एक करीबी सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके कारण वे घर लौट गए थे और मैच नहीं खेल पाए थे. पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बुमराह अर्शदीप सिंह के बाद इस प्रारूप में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने.
अंतिम दो T20I के लिए भारत की अपडेटेड टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद.
ये भी पढ़ें…
IPL Auction 2026: कब-कब मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, जानें टॉप 5 में के बारे में
IPL Auction 2026: BCCI ने किया नियम मेंं बदलाव, ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर रुल क्या बदलेगा पूरा खेल!
