वर्ल्ड कप कैसे जीतेगी टीम इंडिया, मिताली राज ने बताया बहुत बड़ा फॉर्मूला
Women's World Cup: भारतीय महिला टीम के पास अपने घर में वर्ल्ड कप जीतने की बेहतरीन मौका है. पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगर भारत अपने मिलने वाले मौके का भरपूर फायदा उठाएगा तो पहली बार वर्ल्ड कप जीत जाएगा. मिताली ने कई युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा दिखाया है.
Women’s World Cup: पूर्व कप्तान मिताली राज का मानना है कि अगर भारत आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप में बड़े मैचों के दौरान अहम मौकों का फायदा उठाकर लय अपने पक्ष में कर ले तो वह लंबे समय से चले आ रहे खिताब के सूखे को खत्म कर सकता है. मेजबान भारत अगले महीने होने वाले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने पहले विश्व खिताब की तलाश में है क्योंकि वह 50 ओवर के प्रारूप के फाइनल में दो बार चूक गई है. मिताली ने ‘आईसीसी डिजिटल’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि (भारत को) बड़े मैचों के दौरान उन छोटे मौकों का फायदा उठाने की जरूरत है.’ Team India can win World Cup Mithali Raj revealed a big formula
2005 और 2017 में फाइनल में पहुंचा था भारत
मिताली राज ने कहा, ‘यही वह संतुलन है जो दावेदार टीमों के बीच है. वे उन मौकों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने और लय को अपने पक्ष में करने की कोशिश करती हैं और भारत को उन मौकों का फायदा उठाने की जरूरत है.’ वर्ष 2005 और 2017 में भारत को अपनी कप्तानी में विश्व कप फाइनल तक पहुंचाने वाली मिताली का मानना है कि खिताब जीतने से देश में महिला क्रिकेट पर एक क्रांतिकारी प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ी बात होगी. मेरा मतलब है कि यह एक ऐसी चीज है जिसे सभी खिलाड़ी, चाहे कोई भी बल्ला उठाए, जो भी देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता हो, विश्व कप जीतना चाहेगा क्योंकि अभी तक भारत ने ऐसा नहीं किया है.’
क्रांति गौड़ की तारीफ में मिताली ने कही बड़ी बात
मिताली ने कहा, ‘हां, हम दो बार करीब पहुंचे हैं लेकिन अभी तक कप नहीं जीत पाए हैं. घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतना बहुत अच्छा होगा क्योंकि यह बिल्कुल अलग मंच है.’ भारत के हाल के सीमित ओवरों के इंग्लैंड दौरे में युवा क्रांति गौड़ और श्री चरणी ने अपनी छाप छोड़ी और टीम ने टी20 इंटरनेशनल और वनडे दोनों सीरीज जीतीं. मिताली 22 साल की तेज गेंदबाज क्रांति से विशेष रूप से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं इंग्लैंड में क्रांति गौड़ की प्रतिभा से काफी प्रभावित थी.’ मिताली ने कहा, ‘वह डब्ल्यूपीएल (महिला प्रीमियर लीग) खेल चुकी हैं लेकिन उसके पास उतना अनुभव नहीं है.’
भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘एक तेज गेंदबाज के रूप में वह (क्रांति गौड़) जिस दृढ़ता से लगातार प्रयास और विकेट लेने की कोशिश करती है वह प्रभावशाली है और उसने (इंग्लैंड में) छह विकेट भी लिए हैं, इसलिए मैं उन्हें घरेलू विश्व कप में खेलते हुए देखना पसंद करूंगी.’ महिला विश्व कप 30 सितंबर से शुरू हो रहा है जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत सह मेजबान श्रीलंका के खिलाफ करेगा. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में होंगे.
ये भी पढ़ें…
‘इंडिया इतना बुरा मारेगा कि…’, वेस्टइंडीज से करारी हार के बाद बासित अली की पाक को चेतावनी
‘रोहित-कोहली की जगह ले रहे हैं…’, गिल की कप्तानी के मुरीद हुए युवराज सिंह
