T20 World Cup SL vs NED: श्रीलंका ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, नीदरलैंड को 8 विकेट से हराया

T20 World Cup SL vs NED LIVE श्रीलंका ने आज के मुकाबले में नीदरलैंड को 10 ओवर में ही 44 रन पर ढेर कर दिया है. श्रीलंका ने 7.1 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया और नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2021 10:34 PM

मुख्य बातें

T20 World Cup SL vs NED LIVE श्रीलंका ने आज के मुकाबले में नीदरलैंड को 10 ओवर में ही 44 रन पर ढेर कर दिया है. श्रीलंका ने 7.1 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया और नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया.

लाइव अपडेट

श्रीलंका ने नीदरलैंड को 8 विकेट से हराया

श्रीलंका ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. श्रीलंका ने नीदरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. 45 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने दो विकेट के नुकसान पर 7.1 ओवर में मैच जीत लिया है.

श्रीलंका को दूसरा झटका, चरित असलांका आउट

चरित असलांका आउट हो गये हैं. श्रीलंका को दूसरा झटका लगा है. 45 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 31 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है.

श्रीलंका को पहला झटका, पथुम निसानका आउट

पथुम निसानका के रूप में श्रीलंका को पहला झटका लगा है. दो ओवर में श्रीलंका ने 8 रन बना लिए हैं. जीत के लिए श्रीलंका को 45 रन बनाने हैं.

श्रीलंका ने नीदरलैंड को किया 44 रन पर ढेर 

श्रीलंका ने नीदरलैंड को 44 रन के स्कोर पर ही ढेर कर दिया है. 10 ओवर में ही नीदरलैंड की पारी समाप्त हो गयी है. श्रीलंका को जीत के लिए 45 रन बनाने हैं.

नीदरलैंड को नौवा झटका, ब्रैंडन ग्लोवर आउट

नीदरलैंड की स्थिति बेहद खराब है. 10 वें ओवर की समाप्ति से पहले ही नीदरलैंड के 9 विकेट पवेलियन लौट गये हैं. नौवें विकेट के रूप में ब्रैंडन ग्लोवर आउट हुए हैं.

नीदरलैंड के सात विकेट गिरे, कप्तान आउट

कप्तान पीटर सीलार के रूप में नीदरलैंड को सांतवां झटका लगा है. सात ओवर की समाप्ति पर 40 रन के स्कोर पर नीदीरलैंड ने अपना सात विकेट गंवा दिया है.

नीदरलैंड को पांचवां झटका, बास डी लीड आउट

नीदरलैंड को पांचवा झटका लगा है. बास डी लीड शून्य पर आउट हो गये हैं. पांच ओवर में ही नीदरलैंड के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं.

नीदरलैंड को चौथा झटका, कॉलिन एकरमैन आउट

कॉलिन एकरमैन आउट हो गये हैं. नीदरलैंड को चौथा झटका लगा है.

नीदरलैंड को तीसरा झटका, माइबर्ग आउट

सलामी बल्लेबाज माइबर्ग भी आउट हो गये हैं. इस प्रकार नीदरलैंड को तीसरा झटका लगा है.

नीदरलैंड को दूसरा झटका, बेन कूपर आउट

नीदरलैंड के तीसरे नंबर के बल्लेबाज बेन कूपर 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. नीदरलैंड का दूसरा झटका लगा है. नीदरलैंड की टीम ने अब तक 20 रन बना लिए हैं.

नीदरलैंड को पहला झटका ओ'डाउड आउट

नीदरलैंड को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज ओ'डाउड आउट हो गये हैं. ओ'डाउड 2 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने बेन कूपर क्रीज पर आए हैं.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), चरित असलांका, अविष्का फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा.

नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन

मैक्स ओडॉड, स्टीफन मायबर्ग, बेन कूपर, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), रयान टेन डोशेट, पीटर सीलार (कप्तान), फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, ब्रैंडन ग्लोवर.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

नीदरलैंड के साथ आज श्रीलंका का अहम मुकाबला है. यह मैच शारजाह में खेला जा रहा है. श्रीलंका सुपर 12 में पहुंच चुकी है. फिर भी इस मुकाबले को जीतकर श्रीलंका अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहेगी. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Next Article

Exit mobile version