रिंकू सिंह की पारी देख सूर्यकुमार यादव को आई एमएस धोनी की याद, बल्लेबाजी देख हुए हैरान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला गया. सूर्यकुमार यादव रिंकू की पारी से काफी खुश नजर आए उन्होंने कहा, 'डेथ ओवरों में रिंकू ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. जब मैंने रिंकू को बल्लेबाजी के लिए आते देखा, तो उसने मुझे किसी की याद दिला दी.

By Vaibhaw Vikram | November 27, 2023 3:41 PM

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 गेंदों में 53 रन की पारी खेलने के बाद, यशस्वी जायसवाल ने कहा कि अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए ‘निडर’ रहना उनकी सफलता का मंत्र है. जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन के अर्धशतकों ने भारत को चार विकेट पर 235 रन पर धकेल दिया और अंततः यहां दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर 44 रन की आसान जीत हासिल की. मैच एक बाद जायसवाल ने कहा, ‘यह मेरे लिए सचमुच विशेष है. मैं अपने सभी शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था.’ मैं निडर होने की कोशिश कर रहा था क्योंकि मैं अपने निर्णयों को लेकर आश्वस्त था, ‘प्लेयर ऑफ द मैच जायसवाल ने मैच के बाद की प्रस्तुति के दौरान कहा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी शैली की क्रिकेट खेलने के लिए उनका समर्थन किया है. ‘मुझे सूर्या भाई और वीवीएस सर ने कहा है कि जाओ और खुलकर खेलो. मुझसे खुद को अभिव्यक्त करने के लिए कहा गया है. मैं किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं अभी भी सीख रहा हूं.’

रिंकू ने मुझे एमएस धोनी की याद दिला दी: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार ने कहा कि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जैसी कठिन टीम के खिलाफ जिम्मेदारी ले रहे हैं और इससे उनकी नेतृत्व भूमिका काफी आसान हो गई है. ‘लड़के मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं. वे जिम्मेदारी ले रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि यहां पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार रहें.’ सूर्यकुमार यादव रिंकू की पारी से काफी खुश नजर आए आए उन्होंने कहा, ‘डेथ ओवरों में रिंकू ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. जब मैंने आखिरी गेम में रिंकू को बल्लेबाजी के लिए आते देखा, तो उसने जो धैर्य दिखाया वह शानदार था. उसने मुझे किसी की याद दिला दी. हर कोई इसका उत्तर जानता है, वह कोई और नहीं बल्कि महान एमएस धोनी हैं.

Next Article

Exit mobile version