प्लान पहले जैसा ही था, श्रीलंका के खिलाफ मैच जीत के बाद स्मृति मंधाना के बयान ने मचाया तहलका

Smriti Mandhana on POTM: भारत महिला टीम ने चौथे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 30 रन से हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढत बना ली. स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की ओपनिंग साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया. इसके साथ ही मैच के बाद स्मृति के बयान ने सुर्खियां बटोर ली.

By Aditya Kumar Varshney | December 29, 2025 7:55 AM

Smriti Mandhana on POTM: भारत महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में अपनी बादशाहत साबित कर दी. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में टीम इंडिया ने 222 रन का बडा लक्ष्य बचाते हुए 30 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढत बना ली. इस मुकाबले की सबसे बडी खासियत स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शैफाली वर्मा (Shafali Varma) की ओपनिंग जोडी रही, जिन्होंने शुरू से ही श्रीलंका पर दबाव बना दिया.

स्मृति मंधाना की शानदार पारी

स्मृति मंधाना ने इस मैच में जिम्मेदारी भरी और आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों में 80 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के निकले. मंधाना को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि उनका प्लान पहले जैसा ही था. उन्होंने काफी समय से एकदिवसीय क्रिकेट खेला था, इसलिए टी20 की लय में लौटना थोडा चुनौती भरा रहा. लेकिन अभ्यास और तैयारी ने उन्हें मदद की.

शैफाली वर्मा के साथ ओपनिंग साझेदारी

स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा के बीच 162 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. यह साझेदारी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. शैफाली ने 46 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा. मंधाना ने शैफाली की तारीफ करते हुए कहा कि पावर प्ले में वह ज्यादातर आक्रामक शाट लगाती हैं. दोनों एक दूसरे की ताकत और कमजोरी को अच्छी तरह समझती हैं. पिछले एक साल में शैफाली के खेल में काफी समझदारी आई है.

टीम का माहौल और आपसी भरोसा

मंधाना ने टीम के माहौल पर भी बात की. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में टीम के भीतर एक अलग तरह की एकता देखने को मिली है. हर प्लेयर दूसरे की सफलता का जश्न मनाता है. यही कारण है कि मैदान पर सभी निडर होकर खेल पा रहे हैं. यह सकारात्मक माहौल भारत महिला टीम की लगातार सफलता की एक बडी वजह बन रहा है.

कप्तान हरमनप्रीत कौर की प्रतिक्रिया

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत का श्रेय ओपनिंग जोडी को दिया. उन्होंने कहा कि स्मृति और शैफाली ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. इसके अलावा रिचा घोष की पारी की भी उन्होंने सराहना की, जिन्होंने अंत में तेजी से रन जोडे. हरमनप्रीत ने बताया कि टीम संयोजन के हिसाब से रिचा को पहले भेजने का फैसला किया गया, जो सही साबित हुआ. भारत महिला टीम ने इसी मैच में अपना अब तक का सबसे बडा टी20 स्कोर भी बनाया.

श्रीलंका कप्तान का बयान

श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने हार के बावजूद अपनी टीम के प्रदर्शन में सुधार की बात कही. उन्होंने माना कि बल्लेबाजी पहले के मुकाबलों से बेहतर रही, लेकिन पावर हिटिंग में अभी सुधार की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम में कई युवा प्लेयर हैं, जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलकर काफी कुछ सीख रहे हैं. आखिरी मैच में श्रीलंका टीम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें-

IND W vs SL W: भारत ने लगाया जीत का चौका, श्रीलंका को सबसे बड़े टोटल के साथ दी मात

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने बनाया T20I का सबसे बड़ा स्कोर, यहां देखें पूरे रिकॉर्ड

Smriti Mandhana ने छू लिया 10000 रनों का आंकड़ा, मिताली राज का रिकॉर्ड खतरे में