स्मृति मंधाना बन सकती हैं भारतीय महिला टीम की अगली कप्तान, बीसीसीआई शीर्ष परिषद सदस्य की भविष्यवाणी

भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगली कप्तान बन सकती हैं. बीसीसीआई शीर्ष परिषद की सदस्य शांता रंगास्वामी ने दावा किया है. उन्होंने कहा कि मंधाना में वह गुण है जो उन्हें आने वाले समय में कप्तान बना सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 12:55 PM

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम इंडिया की नयी कप्तान बन सकती हैं. पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने रविवार को कहा कि स्मृति मंधाना की जिम्मेदारी लेने की आदत उन्हें अनुभवी मिताली राज की जगह लेने के लिए आदर्श उम्मीदवार बनाती है. मिताली राज की अगुवाई वाली टीम महिला वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी है. पिछले सीजन में टीम इंडिया उपविजेती रही थी.

मिताली राज ले सकती हैं संन्यास

मिताली राज का 23 साल पुराना अंतरराष्ट्रीय करियर हार के साथ समाप्त हो सकता है. पीटीआई से बात करते हुए शांता रंगास्वामी ने कहा कि अगले कप्तान के लिए उनकी पसंद स्मृति मंधाना है न कि भारत की स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर. शांता ने कहा कि मिताली अगर चाहें तो आगे बढ़ सकती हैं… स्मृति को नेतृत्व करना चाहिए. हरमनप्रीत एक सिद्ध मैच विजेता और स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तान को जिम्मेदारी लेने और लगातार अच्छा खेलने की जरूरत है.

Also Read: ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना की टॉप 10 में वापसी, जानें कहां हैं मिताली राज और हरमनप्रीत कौर
बीसीसीआई शीर्ष परिषद की सदस्य हैं शांता रंगास्वामी

बीसीसीआई शीर्ष परिषद के सदस्य ने कहा कि इससे हरमनप्रीत पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. स्मृति मंधाना इसे बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं. उनका स्वभाव कप्तानी के अनुकूल है. भारत ने पसंदीदा के रूप में शुरुआत की थी और टूर्नामेंट से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट खेलने वाली सीरीज के लिए एक आदर्श निर्माण किया था.

पाकिस्तान पर जीत से की थी शुरुआत

पाकिस्तान पर जीत के साथ शुरुआत करने के बाद, भारत 198 रन पर आउट होने के बाद न्यूजीलैंड से 62 रन से हार गया. अगले मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराने के लिए वापसी की. लेकिन गत चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ, उन्होंने चार विकेट से हार का सामना करने के लिए सिर्फ 134 रन बनाए.

Also Read: IND vs SA: स्‍मृति मंधाना के सिर पर लगी गेंद, छोड़ना पड़ा मैदान
भारत का प्रदर्शन अच्छा

उन्होंने कहा कि पिछली बार उपविजेता बने रहने के बाद से उम्मीदें बहुत अधिक थीं. परिणाम उन लोगों के लिए आए जो लगातार पूरे खेल रहे थे. भारत विशेष रूप से इंग्लैंड के खेल में उन्हें बाहर कर दिया गया था. किस्मत ने भी अपनी भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने शुरुआत में खराब खेला और फिर क्वालीफाई करने के लिए वापसी की. कुल मिलाकर, भारत ने अच्छा खेला, इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है.

Next Article

Exit mobile version