स्मृति मंधाना ने रचा भारतीय महिला क्रिकेट में इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका शतक

Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 77 गेंदों पर शतक जमाया. यह उनके करियर की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है, जिसने इतिहास रच दिया.

Smriti Mandhana Century: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन मंधाना की आतिशी पारी ने भारतीय पारी को मजबूती दी. उनकी इस पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई बल्कि महिला क्रिकेट इतिहास में एक और बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी

भारतीय पारी की शुरुआत से ही स्मृति मंधाना आत्मविश्वास से भरी नजर आईं. उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रामक रुख अपनाया और गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. उनके शॉट्स में दमखम और टाइमिंग दोनों का शानदार मेल देखने को मिला. मंधाना ने केवल 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 12 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी और सटीक लाइन-लेंथ के बावजूद मंधाना ने बेमिसाल बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. उनकी पारी ने भारतीय दर्शकों को रोमांचित कर दिया और विपक्षी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया.

भारतीय महिला क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी

मंधाना का यह शतक भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे तेज शतकीय पारी बन गई है. इससे पहले का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. उन्होंने 2025 में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों में शतक ठोककर यह कारनामा किया था. इस तरह मंधाना ने साबित कर दिया कि वह भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. लगातार तेज और दमदार पारियां खेलकर उन्होंने दिखाया है कि वह बड़े मौकों पर भी दबाव झेलते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिला सकती हैं.

टीम इंडिया को मिली मजबूत शुरुआत

मंधाना की शतकीय पारी ने भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से बचाया और रनगति भी तेज बनाए रखी. उनके साथ अन्य बल्लेबाजों ने भी जिम्मेदारी से खेल दिखाया, जिससे भारतीय टीम का स्कोरबोर्ड तेजी से आगे बढ़ता रहा. यह शतक न सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर मंधाना के लिए खास है बल्कि टीम इंडिया के मनोबल को भी ऊंचा करने वाला है. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस तरह की पारी खेलना आसान नहीं होता, लेकिन मंधाना ने अपने क्लास और अनुभव से इसे संभव कर दिखाया.

महिला क्रिकेट में भारत के लिए वनडे में सबसे तेज शतक

बॉलखिलाड़ीबनामस्थानसाल
70स्मृति मंधानाआयरलैंडराजकोट2025
77स्मृति मंधानाऑस्ट्रेलियामुल्लांपुर2025
82हरमनप्रीत कौरइंग्लैंडचेस्टर-ले-स्ट्रीट2025
87हरमनप्रीत कौरदक्षिण अफ्रीकाबेंगलुरु2024
89जेमिमा रोड्रिग्सदक्षिण अफ्रीकाकोलंबो रॉयल्स2025

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक

शतकखिलाड़ी
15मेग लैनिंग
13सूजी बेट्स
12टैमी ब्यूमोंट
12स्मृति मंधाना
9चार्लोट एडवर्ड्स
9चमारी अथापथु
9हेले मैथ्यूज
9नैट साइवर-ब्रंट

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: पाक की नापाक हरकत जारी, मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर आपत्ति बरकरार, एशिया कप बॉयकॉट से वापसी

ICC Rankings: अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर बरकरार, साल्ट और बटलर की लंबी छलांग, सूर्या को नुकसान

ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती बने टॉपर, टी20 में नंबर-1 टी20 गेंदबाज बने, एशिया कप 2025 में भारत का दबदबा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >