Rohit Sharma Retirement : भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की चर्चा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायर होने के बाद गाहे-बगाहे केवल एक फॉर्मेट में उनका भारतीय टीम में प्रतिनिधित्व भी धूमिल होता नजर आ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज उनका आखिरी दौरा हो सकता है. हालांकि इस पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे ऋषभ पंत से पूछते नजर आ रहे हैं कि संन्यास ले लूं क्या? भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान और शुभकामनाओं के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दुबई में खेले गए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ‘मेन् इन ब्लू’ की जीत के लम्हे कैद थे. इसी वीडियो में रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर भी बड़ा संकेत मिला, जिनके करियर को लेकर हर दिन शक गहराता जा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा होने के बावजूद ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली. लेकिन फाइनल में रवींद्र जडेजा के चौका लगाकर मैच खत्म करने के तुरंत बाद पंत ने शुभमन गिल, रोहित और मोहम्मद शमी की ड्रेसिंग रूम में शुरुआती प्रतिक्रियाएं रिकॉर्ड कीं. हाई-फाइव्स और जोरदार गले मिलने के बाद पंत ने कैमरा टीम के बाकी खिलाड़ियों की ओर घुमा दिया. वीडियो में कप्तान रोहित और कोच गौतम गंभीर को कस कर गले लगाते दिखे, साथ ही विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और बाकी खिलाड़ियों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी नजर आई. पंत ने भी मौका नहीं छोड़ा और रोहित को चुटकी ले ली. वीडियो के अंत में पंत, रोहित की बात सुनते दिखते हैं.
रोहित कहते हैं, “क्या? रिटायरमेंट ले लूँ? हर बार जीतेगा तो मैं थोड़ी रिटायरमेंट लेता रहूँगा?”
इस पर पंत जवाब देते हैं, “मैंने नहीं बोला भाई, हम तो चाहते हैं खेलो!”
हाल ही में “रिटायरमेंट” और रोहित का नाम मानो एक-दूसरे का पर्याय बन गए हैं. रोहित ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इसी साल मई में टेस्ट करियर को भी विराम दे दिया. इसके बीच, भारत के न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में हराने के बाद भी सभी की निगाहें रोहित पर थीं कि क्या वह अपने सबसे सफल प्रारूप वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कहेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
ये भले ही पुरानी बात हो, लेकिन एक रिपोर्ट में इशारा किया गया है कि रोहित अपने वनडे करियर के अंत के करीब हो सकते हैं. अगस्त में बांग्लादेश सीरीज रद्द होने के बाद भारत का अगला 50 ओवर का असाइनमेंट 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रोहित और विराट कोहली उस दौरे के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि, रोहित की हाल की ट्रेनिंग में वापसी इस ओर इशारा करती है कि वह अभी इस फॉर्मेट से दूर जाने का मन नहीं बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: टी20 में इतनी बार आमने-सामने आए भारत और पाकिस्तान, महामुकाबला 14 सितंबर को
Asia Cup 2025: अच्छे प्रदर्शन के बाद भी ये खिलाड़ी नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा
इंग्लैंड से लौटते ही महाकाल के दर पर पहुंचे टीम इंडिया के कोच गंभीर, मांगी देश की तरक्की
