इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग रिकॉर्ड, किया ऐसा कारनामा हैरान रह गई दुनिया
Shan Masood Broke Virender Sehwag Record: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने घरेलू क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. कराची में खेले जा रहे प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड वन मैच में उन्होंने 177 गेंदों में दोहरा शतक लगाया. इस पारी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और इंजमाम उल हक के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए.
Shan Masood Broke Virender Sehwag Record: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने घरेलू क्रिकेट में ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिसने रिकॉर्ड बुक हिला दी है. प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड वन 2025-26 के मैच में शान मसूद ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर नया इतिहास रच दिया. कराची में खेले जा रहे इस मुकाबले में उनकी पारी न केवल पाकिस्तान में बने पुराने रिकॉर्ड से आगे निकली बल्कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का सालों पुराना कीर्तिमान भी टूट गया. यह पारी शान मसूद के शानदार फॉर्म और लाल गेंद क्रिकेट में उनकी मजबूती का साफ सबूत है.
कराची में रिकॉर्ड बनाने वाली पारी
कराची में साहिर एसोसिएट्स के खिलाफ सूई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइंस लिमिटेड की ओर से खेलते हुए शान मसूद ने पहले दिन ही मैच का रुख बदल दिया. टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था और ओपनर अजान अवैस 53 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शान मसूद ने मोर्चा संभाल लिया. उन्होंने बेहद आक्रामक और भरोसेमंद बल्लेबाजी की. मसूद ने सिर्फ 177 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया जो पाकिस्तान की धरती पर अब तक का सबसे तेज दोहरा शतक है. दिन का खेल खत्म होने तक वह 185 गेंदों पर 212 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी स्ट्राइक रेट भी 114 से ज्यादा रही जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत खास मानी जाती है.
अली जरयाब के साथ ऐतिहासिक साझेदारी
शान मसूद की इस पारी की सबसे बड़ी खासियत अली जरयाब के साथ उनकी विशाल साझेदारी रही. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 390 रन की साझेदारी हुई. यह पाकिस्तान में किसी भी विकेट के लिए नौवीं सबसे बड़ी साझेदारी है. अली जरयाब ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए. वह दुर्भाग्य से दोहरे शतक से चूक गए और 237 गेंदों पर आउट हो गए. जरयाब के आउट होने के बाद भी मसूद ने अपना आक्रमण जारी रखा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस साझेदारी ने साहिर एसोसिएट्स के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.
सहवाग और इंजमाम का रिकॉर्ड टूटा
शान मसूद की इस पारी के साथ दो बड़े रिकॉर्ड टूट गए. उन्होंने पाकिस्तान में फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने 2006 में लाहौर टेस्ट में 182 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था. इसके अलावा शान मसूद ने पाकिस्तान के भीतर सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी तोड़ा. यह रिकॉर्ड पहले इंजमाम उल हक के पास था जिन्होंने 1992 में 188 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
2025 में शान मसूद का शानदार फॉर्म
साल 2025 शान मसूद के लिए बेहद खास रहा है. इस साल वह अब तक दो फर्स्ट क्लास दोहरे शतक लगा चुके हैं. दो महीने पहले उन्होंने कराची ब्लूज की ओर से एबटाबाद के खिलाफ 250 रन की पारी खेली थी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब उनके नाम कुल पांच दोहरे शतक हो चुके हैं. पूरे साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो शान मसूद ने 25 पारियों में 1564 रन बनाए हैं और उनका औसत 71 से ज्यादा का रहा है. अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी उन्होंने 10 पारियों में करीब 400 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. यह प्रदर्शन बताता है कि शान मसूद लाल गेंद क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
On This Day: 11 साल पहले, वो लम्हा जब धोनी ने तोड़ा करोड़ो फैंस का दिल, टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने किया बड़ा ऐलान, इस कंगारू खिलाड़ी को दी टीम की कमान
Video: भारत, ऑस्ट्रेलिया और… T20 World Cup 2026 पर हरभजन सिंह की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया
