Asia Cup के लिए संजू सैमसन को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, पूर्व स्टार का दावा
Asia Cup: एशिया कप 2025 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 अगस्त से करेगा. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया है, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में शामिल रहेंगे कि नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. अब पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि शुभमन गिल की टीम में मौजूदगी की वजह से सैमसन एक सलामी बल्लेबाज के रूप में नहीं खेलेंगे. अगर उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए रखा जाता है, तभी वह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाएंगे. हालांकि सैमसन का शानदार रिकॉर्ड एक सलामी बल्लेबाज के रूप में ही रहा है.
Asia Cup: भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. यह खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद था, लेकिन एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को टीम में शामिल किए जाने से सैमसन की जगह पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं. यह देखते हुए कि गिल शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है, सैमसन अपनी सलामी बल्लेबाजी वाली जगह खोने के कगार पर हैं. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस खिलाड़ी को बल्लेबाजी क्रम में नीचे धकेला जाएगा या प्लेइंग इलेवन से पूरी तरह बाहर कर दिया जाएगा. Sanju Samson to not get a place in playing XI for Asia Cup claims Irfan Pathan
इरफान पठान ने की बड़ी भविष्यवाणी
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को लगता है कि यह विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम में जगह नहीं बना पाएगा. मौजूदा केरल क्रिकेट लीग में, संजू सैमसन ने अपनी टीम कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए ओपनिंग के अलावा निचले क्रम में भी बल्लेबाजी की है. पठान ने बताया कि वह भारत के लिए मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आयोजित एक बातचीत में पठान ने कहा, ‘संजू को शायद प्लेइंग इलेवन में जगह न मिले; यह मुश्किल होगा, लेकिन, मैंने कुछ वीडियो देखे हैं जहां सैमसन निचले क्रम में खेलने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वह निचले क्रम में खेल सकते हैं, तो क्यों नहीं सैमसन को भी पांचवें नंबर पर खिलाएं. अगर ऐसा होता है, तो जितेश शर्मा टीम में नहीं होंगे.’
अभिषेक शर्मा की टीम में जगह पक्की
पठान ने आगे कहा, ‘यह मुश्किल है, है ना? अगर आप देखें तो संजू ने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है. जाहिर है, उनकी निरंतरता पर एक सवालिया निशान है. उदाहरण के लिए, कभी वह शतक बना रहे हैं, तो कभी सस्ते में आउट हो रहे हैं और इसका एक पैटर्न भी है, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. अभिषेक शर्मा, क्योंकि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन है, वह निश्चित रूप से टीम में होंगे, इसलिए वह नंबर 1 हैं.’ भारतीय टीम एशिया कप के लिए दुबई पहुंच गई है और शुक्रवार की शाम टीम ने एक अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया.
एशिया कप के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.
ये भी पढ़ें…
Teachers Day पर सचिन ने गुरुओं को किया याद, पिता के लिए लिखा भावुक नोट
Women’s Asia Cup Hockey: भारत ने थाईलैंड को 11-0 से रौंदा, पहले ही मैच में मचाया धमाल
