तूफान सा थ्रो और मैच की पहली ही गेंद पर विकेट, भाई सैली के साथ संजू सैमसन की शानदार जुगलबंदी
Sanju Samson with brother Saly Samson in KCL 2025: संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने विवाद और एशिया कप चयन के बाद अब KCL 2025 में उतरे हैं. तिरुवनंतपुरम में कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने पहले ही गेंद पर भाई सैली सैमसन संग शानदार रन आउट किया. उनके इस प्रदर्शन ने सीजन की शुरुआत यादगार बना दी.
Sanju Samson with brother Saly Samson in KCL 2025: बीते कुछ दिनों से आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स से खटास की ऑफ फील्ड कारणों से चर्चाओं में रहे संजू सैमसन अब क्रिकेट मैदान पर लौट आए हैं. मंगलवार को एशिया कप के भारतीय टीम में उनका सेलेक्शन भी हुआ और गुरुवार को केरल क्रिकेट लीग (KCL) में उन्होंने जलवा दिखाना शुरू कर दिया. फिलहाल चर्चाएं हैं कि शुभमन गिल की वापसी की बाद क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? लेकिन संजू इससे दूर अपने क्रिकेट में व्यस्त हैं. ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में KCL के दूसरे सीजन की शानदार शुरुआत हुई जहां कोच्चि ब्लू टाइगर्स का सामना त्रिवेंद्रम रॉयल्स से हुआ. यहां यहां संजू ने जलवा बिखेरा, खास बात रही कि उन्होंने पहली ही गेंद पर अपने भाई के साथ मिलकर विकेट निकाल लिया.
केसीएल के दूसरे सीजन के दूसरे मैच में संजू सैमसन पर सबकी निगाहें टिकी थीं क्योंकि उन्होंने पहली बार कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से डेब्यू किया. इस मैच में संजू अपने बड़े भाई सैली सैमसन की कप्तानी में खेले, जिन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. संजू टीम के उपकप्तान हैं. मैच में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहली ही गेंद पर दोनों भाइयों ने मिलकर विकेट झटक दिया.
पहला ओवर डालने आए सैली सैमसन की पहली ही गेंद पर तिरुवनंतपुरम रॉयल्स के बल्लेबाज सुबीन एस ने इसे मिड ऑफ पर खेलकर तेज सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन संजू ने फुर्ती से थ्रो फेंका जिसे कप्तान सैली ने विकेट पर पकड़कर रन आउट कर दिया. यह भाईयों का अनोखा तालमेल फैन्स को खूब भाया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. दोनों भाई कोच्चि ब्लू टाइगर्स की लीडरशिप की रीढ़ माने जा रहे हैं, जो टीम को इस सीजन सफल बनाने के लक्ष्य के साथ खेले.
Sanju Samson wasted no time ⚡
— FanCode (@FanCode) August 21, 2025
First ball and he delivers a perfect throw 💪#KCL2025 pic.twitter.com/Zt4nVuzXCu
वहीं मैच की बात करें, तो त्रिवेंद्रम रॉयल्स की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए वे 20 ओवर में केवल 97 रन पर ढेर हो गए. कोच्चि की तरफ से अकिन साथर और मुहम्मद असिक ने 3-3 विकेट लिए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रन चेज में सैली ने शानदार प्रदर्शन किया और नाबाद 50 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. उन्होंने चौका लगाकर जीत के साथ अपना अर्धशतक भी पूरा किया. वहीं संजू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनकी टीम ने सीजन का आगाज जीत से किया.
ये भी पढ़ें:-
7 चौके-8 छक्के, एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने काटा गदर, केवल 48 गेंद में शतक जड़ टीम को दिलाई जीत
