भारत के खिलाफ हार की हैट्रिक लगवाने को तैयार पाकिस्तान! फाइनल से पहले कप्तान आगा के बदले तेवर, बोली बड़ी बात
Salman Ali Agha Statement: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 फाइनल में जगह बनाई है. अब पहली बार खिताबी मुकाबले में भारत-पाक आमने-सामने होंगे, लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने दिया बड़ा बयान.
Salman Ali Agha Statement: पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के करो या मरो मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर बांग्लादेश को 11 रन से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान की इस जीत में निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियां और गेंदबाजों का उम्दा प्रदर्शन अहम रहा. अब फाइनल में उसका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा. खास बात यह है कि एशिया कप के इतिहास में पहली बार खिताबी जंग में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे. इस सत्र में अब तक दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी है, लेकिन पाकिस्तान इस निर्णायक भिड़ंत से पहले पूरे जोश में है. कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए आत्मविश्वास जताया है कि उनकी टीम फाइनल में भी दमदार खेल दिखाएगी.
पाकिस्तान की जीत
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 का यह मैच पाकिस्तान के लिए बेहद अहम था. जीत के बिना टीम का सफर यहीं समाप्त हो सकता था, लेकिन निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने अहम समय पर जिम्मेदारी निभाई. शुरुआती झटकों के बावजूद टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. हालांकि कप्तान सलमान अली आगा का मानना था कि टीम 15 रन कम रह गई. इसके बावजूद गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला और विपक्षी टीम को दबाव में डालते हुए 11 रन से मैच अपने नाम किया.
कप्तान आगा का बयान
जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने टीम की मेहनत की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा अगर आप इस तरह के मैच जीतते हैं, तो हम एक खास टीम जरूर होंगे. सभी ने वाकई अच्छा खेला. बल्लेबाजी में थोड़ी सुधार की जरूरत है, लेकिन हम इस पर काम करेंगे. शाहीन अफरीदी एक खास खिलाड़ी हैं. वह वही करते हैं जो टीम को उनसे चाहिए और उनके लिए हम सभी बहुत खुश हैं. सलमान ने आगे कहा कि टीम ने नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की और यही जीत की कुंजी साबित हुई. साथ ही उन्होंने फील्डिंग में भी सुधार का जिक्र किया और बताया कि कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत करवा रहा है.
गेंदबाजी और फील्डिंग से मिली जीत
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. शाहीन अफरीदी और अन्य गेंदबाजों ने नई गेंद से आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव में रखा. कप्तान के अनुसार, इस तरह की गेंदबाजी से ही टीम मैच जीत सकती है. वहीं फील्डिंग को लेकर सलमान ने कहा कि टीम अतिरिक्त सत्र ले रही है और खिलाड़ियों से साफ संदेश है कि फील्डिंग में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोच माइक हेसन ने भी साफ कर दिया है कि अगर कोई खिलाड़ी फील्डिंग में बेहतर नहीं है तो उसे टीम में जगह नहीं मिलेगी.
IND vs PAK फाइनल से बढ़ा रोमांच
अब पाकिस्तान की नजरें फाइनल पर टिकी हैं जहां उसका मुकाबला भारत से होगा. एशिया कप 2025 के इस सत्र में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए दो मुकाबलों में भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की है. ऐसे में तीसरी भिड़ंत को लेकर रोमांच अपने चरम पर है. सलमान अली आगा ने कहा कि उनकी टीम किसी भी टीम को हराने का दम रखती है और वह रविवार को फाइनल में वापसी करते हुए खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें:-
41 साल का इंतजार खत्म,एशिया कप मे रच गया इतिहास, पहली बार होगा IND vs PAK फाइनल
