SA20 की नीलामी सूची में एक भी भारतीय क्यों नहीं चुना गया? लीग के आयुक्त ग्रीम स्मिथ ने बताया कारण
SA20 League why No Indian made it to auction: SA20 लीग के 2025-26 सत्र की नीलामी नौ सितंबर को जोहानिसबर्ग में होगी, जिसके लिए कुल 241 विदेशी और 308 स्थानीय खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. अब इस नीलामी में 25 विदेशी और 59 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी की लंबी सूची में 13 से 14 भारतीय खिलाड़ियों के नाम थे, लेकिन कोई भी अंतिम सूची तक नहीं पहुंच सका.
SA20 League why No Indian made it to auction: दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग के 2025-26 सत्र की नीलामी नौ सितंबर को जोहानिसबर्ग में होगी, जिसके लिए कुल 241 विदेशी और 308 स्थानीय खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. अब इस नीलामी में 25 विदेशी और 59 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. नीलामी की लंबी सूची में 13 से 14 भारतीय खिलाड़ियों के नाम थे, लेकिन कोई भी अंतिम सूची तक नहीं पहुंच सका. लीग के आयुक्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की स्थिति हमेशा अस्थिर रहती है और यही वजह रही कि विदेशी खिलाड़ियों की सूची से उन्हें बाहर रखना पड़ा. उन्होंने कहा कि उपलब्धता को लेकर अस्पष्टता के कारण आगामी सत्र की एसए20 नीलामी से भारतीय खिलाड़ियों के नाम गायब रहे.
एसए20 की नीलामी के लिए पंजीकरण कराने वाले भारतीय खिलाड़ियों में पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, सरुल कंवर, अनुरीत सिंह कथूरिया, अंसारी मारौफ, महेश अहीर, निखिल जागा, मोहम्मद फैद, केएस नवीन, इमरान खान, वेंकटेश गैलीपल्ली और अतुल यादव शामिल थे. हालांकि इनमें से किसी को भी नीलामी की अंतिम सूची में जगह नहीं मिल पाई.
बीसीसीआई की नीति
बीसीसीआई की नीति के तहत सक्रिय भारतीय क्रिकेटर, चाहे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हों या घरेलू स्तर पर, विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकते. खिलाड़ियों को पहले भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेना होता है और फिर बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी हासिल करना पड़ता है. इसी श्रेणी में हाल ही में आईपीएल से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन आते हैं, जिन्होंने अब यूएई की ILT20 लीग के लिए पंजीकरण कराया है.
नियमों को व्यवस्थि किया गया
स्मिथ ने नीलामी प्रक्रिया के बारे में कहा, ‘‘हम 800 से ज्यादा नामों की नीलामी सूची फ्रेंचाइजी को भेजते हैं. फिर वे हमें अपनी चयनित नाम भेजते हैं. इन नामों को देखकर हम एक छोटी सूची तैयार करते हैं जो नीलामी के लिए जाती है. हमारे लिए यह साल एक बड़ा कदम था. टूर्नामेंट के तीन साल बाद, हमें लगा कि नियमों को फिर से व्यवस्थित करने का समय आ गया है.’’
दिनेश कार्तिक ने किया था डेब्यू
भारतीय खिलाड़ियों की अनुपस्थिति पर स्मिथ ने यह भी जोड़ा कि दुनिया भर की टी20 लीग में भारत के बहुत कम खिलाड़ी नजर आते हैं और यह कोई नई बात नहीं है. स्मिथ का मानना है कि एसए20 ने भारत में एक मजबूत दर्शक वर्ग तैयार किया है. पिछले सत्र में दिनेश कार्तिक इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बने, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जनवरी 2025 में पार्ल रॉयल्स के लिए डेब्यू किया.
दादा का जुड़ना टीम के लिए फायदेमंद रहेगा
इस बार भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एसए20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे. स्मिथ ने कहा, ‘‘हमारे लिए दादा (गांगुली) जैसे दिग्गज कोच का होना रोमांचक है. इससे हमारे खिलाड़ियों के खेल के सबसे कुशल दिमाग वाले इंसान के साथ काम करने का मौका मिलेगा. दादा अपने तरीके से काम करेंगे. दिल्ली कैपिटल्स का पिछला साल सबसे अच्छा नहीं रहा था. मुझे यकीन है कि वह नीलामी में बेहतर खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने के लिए प्रेरित होंगे ताकि टीम को सफलता दिला सके.’’
स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को मजबूत करने में एसए20 की भूमिका पर भी जोर दिया. उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब, टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचना और ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखलाओं में जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम अब चार साल पहले की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:-
अजिंक्य रहाणे ने चुने टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी, जो Asia Cup 2025 में डालेंगे सबसे ज्यादा प्रभाव
Asia Cup के लिए संजू सैमसन को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, पूर्व स्टार का दावा
Watch: ‘मुंबईचा राजा’ फैंस से घिरा, बड़ी मुश्किल से निकली रोहित शर्मा की कार, VIDEO VIRAL
