सात नंबर की पोजिशन अहम… टेस्ट टीम में हार्दिक की वापसी पर रॉबिन उथप्पा की खुली राय

Robin Uthappa on Hardik Pandya: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर उम्मीद जताई है. उनका मानना है कि अगर हार्दिक फिट हैं और खेलने के इच्छुक हैं तो बीसीसीआई उन्हें नहीं रोकेगा. नंबर सात की भूमिका में हार्दिक टीम इंडिया को संतुलन दे सकते हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सपना पूरा कर सकते हैं.

By Aditya Kumar Varshney | December 30, 2025 7:25 AM

Robin Uthappa on Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम हमेशा चर्चा में रहता है. सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनकी सफलता किसी से छिपी नहीं है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट से उनकी दूरी लंबे समय से सवालों के घेरे में रही है. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने हार्दिक की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर खुलकर बात की है. उथप्पा का मानना है कि अगर हार्दिक फिट हैं और टेस्ट क्रिकेट खेलने का मन बना लेते हैं तो BCCI उन्हें रोकने वाली नहीं है. खासतौर पर नंबर सात की भूमिका में हार्दिक की वापसी टीम इंडिया के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है.

नंबर सात पर हार्दिक की अहमियत

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि टेस्ट टीम में नंबर सात का स्थान हमेशा संतुलन तय करता है. हार्दिक पांड्या इस भूमिका में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम को मजबूती दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह हार्दिक इस समय खेल रहे हैं उसमें कुछ भी असंभव नहीं है. क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. अगर हार्दिक टेस्ट क्रिकेट खेलने का फैसला करते हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतने की इच्छा रखते हैं तो बोर्ड उन्हें मना नहीं करेगा. उथप्पा के अनुसार BCCI केवल उनकी फिटनेस को लेकर आश्वस्त होना चाहती है.

फिटनेस और गेंदबाजी का सवाल

हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार 2018 में टेस्ट मैच खेला था. पीठ की चोट के बाद वह लाल गेंद के क्रिकेट से दूर हो गए. उथप्पा ने इस मुद्दे पर साफ कहा कि मौजूदा समय में भी कई ऑलराउंडर एक पारी में बहुत ज्यादा ओवर नहीं डाल रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नितीश कुमार रेड्डी भी एक पारी में करीब 12 ओवर ही गेंदबाजी कर रहे हैं. अगर हार्दिक 12 से 15 ओवर प्रति पारी डाल सकते हैं तो वह मौजूदा फिटनेस के साथ यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं. उथप्पा का मानना है कि फैसला पूरी तरह हार्दिक के हाथ में है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सपना

उथप्पा ने यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या पहले ही कई आईसीसी खिताब जीत चुके हैं. वह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं. अब अगर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं तो यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. उथप्पा के अनुसार कोई भी क्रिकेटर अपने देश के लिए सभी बड़े खिताब जीतना चाहेगा. हार्दिक इस लक्ष्य से ज्यादा दूर नहीं हैं और टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर वह इस सपने को पूरा कर सकते हैं.

भारतीय तेज गेंदबाजी पर उथप्पा की राय

रॉबिन उथप्पा ने मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम की तेज गेंदबाजी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इस समय उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा कोई और तेज गेंदबाज पूरी तरह भरोसेमंद नहीं दिखता. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में निरंतर प्रभाव डालना जरूरी होता है. उथप्पा के अनुसार टेस्ट क्रिकेट में अब इकॉनमी रेट से ज्यादा विकेट लेने की सोच अहम हो गई है. इस लिहाज से प्रसिद्ध में अभी और सुधार की गुंजाइश है.

ये भी पढ़ें-

MCG की पिच पर चला ICC का चाबुक, बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर दी बड़ी सजा

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज को लगी चोट, एशेज से हुआ बाहर

IND vs NZ: 11 जनवरी से वनडे सीरीज, आखिर कब होगा स्क्वाड का ऐलान? कहां देखें मैच, जानें डिटेल