टीम में रहकर भी प्लेइंग-11 से बाहर, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खराब, अब एंट्री नामुमकिन

Champions Trophy 2025: इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का विजय रथ लगातार दौड़ रहा है, जिसकी वजह से यह उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में कोई बड़ा बदलाव करने वाले हैं.

By Shashank Baranwal | March 9, 2025 9:53 AM

Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर आकर खड़ा हो गया है. आज भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 2:30 बजे से दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का विजय रथ लगातार दौड़ रहा है, जिसकी वजह से यह उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मुकाबले में कोई बड़ा बदलाव करने वाले हैं. ऐसे में स्क्वाड में शामिल तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें किसी भी मुकाबले में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिल पाई.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: क्या जीती हुई टीम में रोहित शर्मा करेंगे बदलाव? ये है संभावित प्लेइंग-11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के लिए खतरे की घंटी, प्रैक्टिस सेशन में स्पिनर्स से सहमे कीवी बल्लेबाज

ऋषभ पंत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह जरूर मिली थी. लेकिन टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. ऐसे में अब बहुत ही कम उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले पंत को टीम में जगह मिल पाएगी, क्योंकि केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. साथ ही वह किसी भी बैटिंग ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं.

टीम में रहकर भी प्लेइंग-11 से बाहर, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खराब, अब एंट्री नामुमकिन 4

अर्शदीप सिंह

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके भारत के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को ICC चैंपियंस ट्रॉफी में 15 सदस्यीय टीम में शामिल हुए थे. उम्मीद भी जताई जा रही थी कि उन्हें प्लेइंग- 11 में जगह भी मिल सकती है. लेकिन मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ही तेज गेंदबाजी की कमान सौंपे हैं और लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. इसी वजह से उनके खेलने पर संदेह हैं.

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 फाइनल के बाद संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया जवाब

टीम में रहकर भी प्लेइंग-11 से बाहर, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खराब, अब एंट्री नामुमकिन 5

वाशिंगटन सुंदर

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 5 स्पिन गेंदबाजों के साथ टीम के स्क्वाड का ऐलान किया था. भारत के इस फैसले पर कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के कमेंट भी सामने आए थे, जिसमें वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव पूरी तरह से स्पिन गेंदबाज है. इसके अलावा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ऑलराउंडर हैं. ऐसे में अभी तक सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर को ही किसी भी मुकाबले में जगह नहीं मिल पाई है. ऐसे में यह अब उम्मीद कम ही है कि उन्हें फाइनल मुकाबले में प्लेइंग-11 में जगह मिल पाएगी.

टीम में रहकर भी प्लेइंग-11 से बाहर, इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खराब, अब एंट्री नामुमकिन 6

भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती.