7 चौके-8 छक्के, एशिया कप से पहले रिंकू सिंह ने काटा गदर, केवल 48 गेंद में शतक जड़ टीम को दिलाई जीत

Rinku Singh Century- UPT20 League Meerut Mavericks vs Gorakhpur Lions: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एशिया कप चयन के बाद यूपी टी20 लीग में धमाकेदार वापसी की. मेरठ मावेरिक्स 38/4 पर संघर्ष कर रही थी, तभी कप्तान रिंकू ने 48 गेंदों पर नाबाद 108 रन जड़कर मैच पलट दिया. 225 स्ट्राइक रेट वाली इस पारी में 7 चौके-8 छक्के शामिल रहे। जीत से मेरठ तीसरे पायदान पर पहुँचा और रिंकू ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने.

By Anant Narayan Shukla | August 22, 2025 8:13 AM

Rinku Singh Century- UPT20 League Meerut Mavericks vs Gorakhpur Lions: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह अपनी फॉर्म में लौट आए हैं. एशिया कप में सेलेक्शन होने के बाद उनकी धुआंधार पारी ने यूपी प्रीमियर टी20 लीग में तहलका मचा दिया है. इकाना स्टेडियम में 168 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मावेरिक्स 8 ओवर में 38/4 पर फँस चुकी थी. इसी मोड़ पर कप्तान रिंकू सिंह ने मैच का नैरेटिव बदल दिया और 48 गेंदों पर नाबाद 108 रन जड़ दिए. उन्होंने 225 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 8 छक्के वाली पारी खेलकर गौर गोरखपुर लायंस को शिकस्त देने वाली एकतरफा पारी खेली. रिंकू का शतक हालिया राष्ट्रीय चयन के तुरंत बाद आया. यह फॉर्म, कप्तानी-संवेदना और क्लोज-आउट स्किल्स की एक साथ झलक है. एक ओर उन्होंने संकट में पारी को संभाला, दूसरी ओर पावर-फेज में मैच छीन लिया. इस जीत से मेरठ मावेरिक्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई. वहीं रिंकू को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला.

फिसल कर संभला गोरखपुर

गौर गोरखपुर लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले ही ओवर में ओपनर आर्यन जुयाल 0 पर आउट हो गए. इसके बाद गोरखपुर ने संभलकर खेलना शुरू किया. कप्तान ध्रुव जुरेल (38) और निशांत कुशवाहा (37) ने रनों की नींव रखी, मगर बीच ओवर्स में गति नहीं मिल सकी. उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. मेरठ के विशाल चौधरी (3/21) और विजय कुमार (3/29) ने ताल बिगाड़ी, इसलिए 167 पार-स्कोर जैसा दिखा, लेकिन निर्णायक नहीं रहा.

रिंकू सिंह ने मचाया तहलका

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावेरिक्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. टीम ने पहले ही 8 ओवरों में 38 रन पर अपने शीर्ष चार बल्लेबाज गंवा दिए. ऐसे मुश्किल वक्त में नंबर-5 पर आए कप्तान रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और एकतरफा अंदाज में मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने हालात को भांपते हुए पारी की शुरुआत संभलकर की और शुरुआती 34 गेंदों में 58 रन जुटाए. लेकिन इसके बाद उन्होंने मिडल ऑर्डर रेजिस्टेंस और डेथ-ओवर बर्स्ट किया. रिंकू ने 19वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार छक्के आए. इससे ठीक पहले 18वें ओवर में चौका-चौका-छक्का-छक्का की झड़ी ने मैच को मेरठ की जेब में डाल दिया. यह क्लासिक एंकर-से-फिनिशर ट्रांजिशन था.

रिंकू ने शुरुआत में गेंदबाजों को लाइन से हटाने के लिए सिंगल-डबल लिए, फिर स्लॉट मिलते ही क्लीन हिटिंग की. मेरठ की जीत में 56% टीम रन रिंकू के बल्ले से ही आए.  उनके साथ दूसरे छोर पर साहब युवराज सिंह 22* के साथ स्थिर रहे. दोनों के बीच पाँचवें विकेट के लिए 130 रन (65 गेंद) की निर्णायक साझेदारी बनी. टीम ने 18.5 ओवर में 6 विकेट से जीत पूरी की. मेरठ की डेथ ओवर एफिशिएंसी की वजह से लक्ष्य से 7 गेंद पहले फिनिश हुआ. 

ये भी पढ़ें:-

ब्रेट ली-शोएब अख्तर नहीं, इस बॉलर ने किया सर्वाधिक परेशान; राहुल द्रविड़, रोहित-विराट नहीं इन कप्तानों ने डाला अलग प्रभाव

‘बाहर बैठे रहेंगे संजू सैमसन’, अनुभवी बल्लेबाज ने चुनी एशिया कप की प्लेइंग XI

चली जाएगी एक सेलेक्टर की नौकरी, अजीत अगरकर पर BCCI का बड़ा दांव