God’s Plan! रिंकू और तिलक ने जो सोचा-लिखा एकदम वही हुआ, एशिया कप का ये जादू क्या देखा आपने, Video

Rinku Singh and Tilak Varma Manifested for Asia Cup 2025 Final: भारत के एशिया कप 2025 के लिए रिंकू सिंह और तिलक वर्मा ने जो भविष्यवाणियां कही और लिखीं थीं, वे पाकिस्तान के खिलाफ पूरी तरह सच साबित हुईं.

By Anant Narayan Shukla | September 29, 2025 2:08 PM

Rinku Singh and Tilak Varma Manifested for Asia Cup 2025 Final: कहते हैं कि जो होना है वो होकर रहेगा. ईश्वर को मानने वाले यह भी कहते हैं कि सारी दुनिया में जो कुछ हो रहा है वह पहले से तय है. एशिया कप भारत जीतेगा, यह नियति ने पहले ही बता दिया था, लेकिन इसे ईश्वर ने नहीं बल्कि तिलक वर्मा और रिंकू सिंह की भविष्यवाणियों ने सही साबित किया. रिंकू सिंह के हाथ पर तो God’s Plan का टैटू भी बना हुआ है. रिंकू सिंह बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि उनके कहे गए शब्द सही हो रहे हैं. उन्होंने इससे पहले आईपीएल में आखिरी ओवर में पांच छ्क्के लगाने वाली बात के बाद एक बार फिर से खुद की कही बात को सिद्ध कर दिया है.  

एशिया कप 2025 के फाइनल से कुछ घंटे पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि रिंकू यह मैच खेलेंगे. लेकिन हार्दिक पंड्या की दुर्भाग्यपूर्ण चोट ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह दिला दी. उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला था. लेकिन रिंकू ही थे, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच ऐतिहासिक अंदाज में खत्म किया. रिंकू ने हरीस रऊफ की गेंद पर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर चौका मारकर भारत को खिताब जिताया. लेकिन यह नतीजा चौंकाने वाला नहीं था. क्यों? क्योंकि रिंकू ने तीन हफ्ते पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी.

एशिया कप 2025 में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू को भारत को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में जीत के लिए सिर्फ एक रन चाहिए था. उन्हें बस एक गेंद मिली. मिड-ऑन के ऊपर शांत अंदाज में उन्होंने चौका जड़ दिया. मैच के बाद टीवी स्टूडियो में संजना गणेशन ने एक चौंकाने वाली कहानी साझा की. उन्होंने कहा कि रिंकू ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही एक कार्ड पर लिख दिया था कि वह 6 सितंबर को एशिया कप 2025 के फाइनल में विजयी रन बनाएंगे. उनकी यह भविष्यवाणी टूर्नामेंट शुरू होने से कई दिन पहले लिखी गई थी.

वहीं तिलक वर्मा ने भी अपनी बात सही साबित की. फाइनल में नाबाद 69 रन बनाकर भारत की जीत सुनिश्चित की. उन्होंने भी कार्ड पर लिखा था कि वह फाइनल में रन बनाकर भारत को जीत दिलाना चाहते हैं. अपने वादे पर खरे उतरते हुए तिलक ने ऐसे दबाव से भारत को निकाला और जीत दिलाई.

God's plan! रिंकू और तिलक ने जो सोचा-लिखा एकदम वही हुआ, एशिया कप का ये जादू क्या देखा आपने, video 2

यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान पर भारत की तीसरी जीत थी. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान को ग्रुप और सुपर-4 स्टेज में भी करारी शिकस्त दी थी. फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए, जिसे टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में तिलक वर्मा की साहसी पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर जीता. 

ये भी पढ़ें:-

दुबई में घंटे भर का ड्रामा, कैसे भारत की जीती हुई एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग गए मोहसिन नकवी, जानें पूरी डिटेल

आप पहले कप्तान हैं जिसने ये किया, पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के आरोप जैसे सवाल पर कैप्टन सूर्यकुमार का करारा जवाब

Video: अर्शदीप ने तिलक वर्मा के साथ पाकिस्तान के लिए मजे, Asia Cup की जीत के बाद यह वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट