केरल मेरे लिए लकी है, श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद रेनुका सिंह का बड़ा बयान
Renuka Singh: भारत महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की. रेनुका सिंह ठाकुर ने चार विकेट लेकर कहर बरपाया जबकि शैफाली वर्मा की तेज पारी से भारत ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली.
Renuka Singh: भारत महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीसरा मैच भी आसानी से जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. मैच में भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह गेंदबाजों का दमदार खेल रहा. लंबे समय बाद वापसी कर रहीं तेज गेंदबाज रेनुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) ने केरल में कहर बरपाया और चार विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इसके बाद शैफाली वर्मा (Shafali Verma) की ताबड़तोड़ पारी ने जीत को बेहद आसान बना दिया.
रेनुका सिंह की शानदार वापसी
काफी समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटीं रेनुका सिंह ठाकुर ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने शुरुआती ओवरों में ही श्रीलंका के शीर्ष बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. रेनुका ने चार विकेट लेकर सिर्फ 21 रन दिए और विरोधी टीम को बड़े स्कोर से दूर रखा. मैच के बाद रेनुका ने कहा कि केरल उनके लिए भाग्यशाली मैदान है. उन्होंने बताया कि अंडर 19 क्रिकेट के दौरान भी यहां खेलते हुए उन्होंने कई बार चार विकेट लिए हैं. इसी वजह से केरल में खेलने को लेकर वह काफी उत्साहित रहती हैं.
भारतीय गेंदबाजी इकाई की मजबूती
इस मैच में सिर्फ रेनुका ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज और स्पिनरों के तालमेल ने श्रीलंका को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. रेनुका के साथ दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने भी सधी हुई गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर 18 रन दिए. दीप्ति ने इस प्रदर्शन के साथ महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 151 विकेट पूरे कर लिए और इस मामले में वह संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गईं. भारतीय टीम का फोकस विश्व कप से पहले सही संयोजन तलाशने पर है.
श्रीलंका की पारी रही फीकी
भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 32 रन तक तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद बल्लेबाजों ने संभलने की कोशिश की लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. अंत में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी. निचले क्रम में कौशिनी नुथ्यांगना ने नाबाद 19 रन बनाए लेकिन वह स्कोर को ज्यादा आगे नहीं ले जा सकीं.
शैफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शैफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई. शेफाली ने 42 गेंदों में 79 रन की शानदार पारी खेली और मैच को एकतरफा बना दिया. उनकी पारी में आक्रामक शॉट्स की भरमार रही. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी संयमित खेल दिखाया और नाबाद 21 रन बनाए. भारत ने 6.4 ओवर शेष रहते ही आठ विकेट से मैच जीत लिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर मजबूत पकड़ बना ली है और टीम का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा है.
ये भी पढ़ें-
IND W vs SL W: दीप्ति ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी, देखें Video
श्रीलंका को 8 विकेट से रौंद भारत ने T20 सीरीज किया अपने नाम, दीप्ति शर्मा ने दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड
