टीम चयन को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कोच और कप्तान को बताया अहम

Ravi Shastri big statement regarding team selection रवि शास्त्री ने कहा, कप्तान चयन समिति की बैठक में अपनी राय रख सकता है, लेकिन फैसले पांच सदस्यीय चयन समिति ही लेती है, जबकि कोच की इसमें कोई भूमिका नहीं होती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 3:40 PM

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम चयन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उनका मानना है कि कोच और कप्तान की राष्ट्रीय टीम के चयन में भूमिका होनी चाहिये.

रवि शास्त्री ने कहा, कप्तान चयन समिति की बैठक में अपनी राय रख सकता है, लेकिन फैसले पांच सदस्यीय चयन समिति ही लेती है, जबकि कोच की इसमें कोई भूमिका नहीं होती.

Also Read: MS Dhoni Retirement: एमएस धोनी के संन्यास पर कैसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोटर्स से कहा, यह बहुत जरूरी है कि कप्तान और कोच की टीम चयन में भूमिका रहे. खासकर अगर कोच काफी अनुभवी हो जैसा कि मैं था और अब राहुल द्रविड़ है.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मुख्य कोच चयन समिति का हिस्सा होता है. शास्त्री ने कहा कि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता होना चाहिये. उन्होंने कहा, इसके लिये बैठक होनी चाहिये. फोन पर या अन्यत्र नहीं ताकि कप्तान को चयनकर्ताओं की सोच का पता चल सके. कप्तान को बैठक में होना चाहिये.

Also Read: धोनी पर रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा, कहा- माही के इस फैसले से सदमे में थे भारतीय खिलाड़ी

रवि शास्त्री इस समय लगातार टीम इंडिया को लेकर बयान दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय टेस्ट और सीमित ओवरों की टीम के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने के हालिया फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उनके समकक्ष रोहित शर्मा के लिए फायदे की स्थिति हो सकती है.

शास्त्री ने स्टार स्पोटर्स के शो बोल्डएंड ब्रेव : द शास्त्री वे ‘ में कहा, मुझे लगता है कि यह तरीका सही है. यह विराट और रोहित दोनों के लिये अच्छा होगा क्योंकि पता नहीं है कि कब तक बायो बबल की जिंदगी जीनी पड़ेगी. एक व्यक्ति अकेले नहीं संभाल सकता. यह आसान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version