रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा, क्यों रविंद्र जडेजा ने छोड़ा CSK? सच आया सामने

Ravi Shastri Big Revelation on Ravindra Jadeja: रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि रविंद्र जडेजा को CSK छोड़ने का फैसला पहले से ही पता था. शास्त्री के मुताबिक, जडेजा हमेशा अपने खेल पर ध्यान देते रहे और बाहरी विवादों से दूर रहे. इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन और कप्तानी की चुनौतियों के बीच यह फैसला उनके करियर की नई दिशा तय कर सकता है.

By Aditya Kumar Varshney | November 15, 2025 10:39 AM

Ravi Shastri Big Revelation on Ravindra Jadeja: क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ी खबर ने तहलका मचा दिया है. IPL 2026 से पहले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के CSK छोड़ने की बात अब पक्की लग रही है. ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी थीं, लेकिन इस बार मामला और गंभीर है क्योंकि भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बताया है कि जडेजा को अपनी भविष्य की दिशा का अंदाज पहले से पता था. उनका कहना है कि जडेजा ने शुरुआत से ही समझ रखा था कि वो CSK छोड़ सकते हैं, लेकिन उनका फोकस हमेशा क्रिकेट पर रहा. यह कदम सिर्फ एक व्यापारिक फैसला नहीं, बल्कि जडेजा के करियर के एक नए पड़ाव की शुरुआत हो सकता है. 

रवि शास्त्री का बड़ा बयान

पूर्व कोच रवि शास्त्री के मुताबिक, जडेजा को यह बात शुरू से ही साफ थी कि उनका भविष्य CSK में लंबे समय तक न हो सके. उन्होंने कहा कि उनको पता था कि वह कहां जाएंगे और उनका मुख्य मकसद हमेशा क्रिकेट रहा. 

जडेजा का स्टाइल रहा शांत

शास्त्री ने यह भी माना कि आईपीएल में प्लेयर ट्रेड, सैलरी और टीम बदलने की खबरों के बीच अक्सर खिलाड़ी आलोचनाओं और बातों से घिर जाते हैं. लेकिन जडेजा उन शोर-शराबों को बहुत कम महत्व देते थे. शास्त्री का कहना है कि वे बहुत एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी हैं और उनका ध्यान हमेशा क्रिकेट पर रहा है.

इंग्लैंड में जडेजा का प्रदर्शन

शास्त्री ने विशेष रूप से जडेजा के इंग्लैंड में किए गए प्रदर्शन की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड सीरीज में 500 से ज्यादा रन उनकी काबिलियत का ठोस सबूत हैं. यह जडेजा के ऑलराउंडर रोल और मैच जिताऊ क्षमता को दिखाता है, जो किसी भी टीम के लिए बड़े फायदे का साधन हो सकता है.

कप्तानी का दबाव 

IPL 2022 में जडेजा को CSK की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन वह उस वक्त अपने आप को साबित करने से चुक गए. उस साल उनके फॉर्म और नेतृत्व में उतार-चढ़ाव भी देखे गए. रवि शास्त्री पहले भी कह चुके हैं कि जडेजा प्रकृति से कप्तान नहीं हैं और कप्तानी उन्हें उतनी सहज नहीं लगी थी. इसी दौरान टीम और खिलाड़ियों के बीच उम्मीदों और दबाव का संतुलन बनाना मुश्किल रहा होगा.

क्या CSK पर जडेजा के जाने से पड़ेगा असर?

जडेजा का CSK से जाना सिर्फ एक खिलाड़ी की टीम बदलने की खबर नहीं है यह एक युग के अंत जैसा है. उनका CSK के साथ गहरा जुड़ाव रहा है, जडेजा साल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आए थे और तब से वह साथ है. वह टीम के लिए कई मैचों में निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं. इस ट्रांसफर से CSK को अनुभव और मैच विनर की कमी महसूस हो सकती है, जबकि जडेजा के लिए यह एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है नए टीम, नए मकसद, और शायद नई चुनौती.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल समेत चार खिलाड़ियों को किया रिलीज, मिनी नीलामी में बड़े बदलाव के संकेत

Video: मैं जल्दी डिस्टर्ब नहीं होता, UAE के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, तुफानी शतक जड़ कह दी बड़ी बात