फाइनल में पाकिस्तान अंडरडॉग, बोले पूर्व पाक कप्तान, IND vs PAK राइवलरी पर कहा- जब तक जंग है यह जारी रहेगी
Asia Cup 2025 Final India vs Pakistan Rivalry: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 में अब तक दो बार मुकाबला कर चुके हैं और दोनों बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. सुपर 4 मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने भारत पाकिस्तान राइवलरी को बंद करने की बात कही थी, इस पर फाइनल से पहले राशिद लतीफ ने टिप्पणी की है.
Asia Cup 2025 Final India vs Pakistan Rivalry: भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के सुपर हिट-हाई वोल्टेज- महामुकाबला आज रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर खेला जाएगा. खेल, खिलाड़ी, प्रतिद्वंद्विता और विवाद के कारण इस मैच की हाइप बहुत ज्यादा है. लेकिन टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान भारत से लगातार हार रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 15 मुकाबलों में भारत ने 12 बार जीत दर्ज की है. वहीं मौजूदा एशिया कप में भी भारत ने पहले की दो भिड़ंत में पाकिस्तान को करारी मात दी है. इसी के मद्देनजर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने भारत-पाकिस्तान मैचों को राइवलरी (प्रतिद्वंद्विता) मानने से इनकार कर दिया था. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ की राय इससे उलट है.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने एशिया कप फाइनल से पहले भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता की बहस को फिर हवा दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “प्रतिद्वंद्विता रहेगी. जब तक जंग है, तब तक क्रिकेट में भी राइवलरी रहेगी. यह कभी खत्म नहीं होगी. हां, भारत जीतता रहेगा, इसमें कोई दिक्कत नहीं. लेकिन प्रतिद्वंद्विता हमेशा बनी रहेगी, यह जारी रहेगी.” उनका इशारा दोनों देशों के बीच जारी राजनीतिक तनाव पर था.
सूर्या ने क्या कहा था?
दरअसल सूर्यकुमार यादव ने सुपर 4 में 21 सितंबर को पाकिस्तान को हराने के बाद कहा था, “आप लोग (मीडिया) इस राइवलरी के बारे में पूछना बंद करिए. अगर दोनों टीमें 15-20 मैच खेलें और स्कोरलाइन 7-7 या 8-7 जैसी हो, तभी उसे राइवलरी कहते हैं. लेकिन अगर स्कोरलाइन 10-1 या 13-0 जैसी हो, मुझे सही आंकड़ा नहीं पता, तो इसे राइवलरी नहीं कहा जा सकता.”
टीम इंडिया दबाव झेल सकती है
रविवार को दुबई में होने वाला फाइनल एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी टक्कर होगा. हालांकि ऐतिहासिक रूप से भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा ‘राइवलरी’ माना गया है, लेकिन प्रदर्शन के मामले में पाकिस्तान लगातार पीछे रहा है. मौजूदा एशिया कप में भी पाकिस्तान भारत के खिलाफ खेले गए दोनों मैच हार चुका है. लतीफ ने स्वीकार किया कि कौशल और मानसिक मजबूती में भारत आगे है, लेकिन टी20 क्रिकेट की अनिश्चितता किसी भी टीम को जीत दिला सकती है. उन्होंने कहा, “भारत कौशल के मामले में आगे है. वे दबाव झेल सकते हैं. लेकिन यह टी20 खेल है. कोई भी जीत सकता है. इसलिए यह मुकाबला बेहद कठिन होगा.”
पाकिस्तान के पास खोने को कुछ नहीं भारत के सामने अंडरडॉग हैं
राशिद लतीफ़ ने आगे कहा कि बड़े मुकाबले का दबाव हमेशा भारत पर रहेगा. उन्होंने कहा, “नुकसान भारत का है. भारत के पास सबकुछ है, इसलिए खोने के लिए भी सबकुछ है. पाकिस्तान के पास कुछ नहीं है, वे पहले से अंडरडॉग हैं. अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो यह बीसीसीआई के लिए और उन खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा, जिन्होंने इस टूर्नामेंट पर ज्यादा मुखरता दिखाई है. चाहे वह कप्तान का बयान हो, बोर्ड का रुख हो या शुभमन गिल का ट्वीट. तब इस पर बहुत शोर होगा.”
ये भी पढ़ें:-
संजू सैमसन बनेंगे 12वें बल्लेबाज! IND vs PAK मैच में निशाने पर होंगे पंत और धोनी के ये रिकॉर्ड
सूर्यकुमार भूल जाएं कि वह कप्तान हैं बस… IND vs PAK महामुकाबले से पहले कप्तान को मिली बिंदास सलाह
सूर्यकुमार कमजोर कड़ी नहींं फौलादी जंजीर है, IND vs PAK फाइनल से अश्विन ने समझाया
