टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने लगाया शतक, बुची बाबू ट्रॉफी में किया धमाकेदार आगाज
Prithvi Shaw Hit Century: पृथ्वी शॉ ने बुची बाबू ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के लिए डेब्यू पर 122 गेंदों में शतक जड़ा, टीम को मुश्किल हालात से उबारा.
Prithvi Shaw Hit Century: चेन्नई में खेले जा रहे बुची बाबू ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर पृथ्वी शॉ ने बल्ले से धमाल मचाकर सभी का ध्यान खींच लिया. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए शॉ ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 122 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शॉ के लिए यह पारी बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा.
महाराष्ट्र के लिए पहली बड़ी पारी
पृथ्वी शॉ हाल ही में मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र की घरेलू टीम से जुड़े हैं. महाराष्ट्र के लिए यह उनका पहला टूर्नामेंट है और उन्होंने शुरुआत शतक के साथ करके सभी को प्रभावित किया. सचिन धौनी के साथ 71 रनों की शुरुआती साझेदारी के बाद टीम अचानक दबाव में आ गई थी. मात्र 15 रनों के अंतराल में चार विकेट गिरने से महाराष्ट्र मुश्किल में था. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे हालात में शॉ ने एक छोर थामकर आक्रामक और धैर्यपूर्ण पारी खेली और महाराष्ट्र को 143 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. उनकी यह पारी टीम के लिए संकटमोचक साबित हुई.
महाराष्ट्र से नई शुरुआत
पृथ्वी शॉ ने जून 2025 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) हासिल करने के बाद महाराष्ट्र टीम का रुख किया था. शॉ ने कहा था कि इस फैसले से उन्हें अपने करियर को नई दिशा देने का अवसर मिलेगा. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का वर्षों तक मिले सहयोग और अवसरों के लिए धन्यवाद भी किया था. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें नहीं खरीदा था, जिसके बाद शॉ घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने पर फोकस कर रहे हैं.
शॉ की यह शतकीय पारी न केवल उनकी व्यक्तिगत वापसी का संकेत है, बल्कि महाराष्ट्र टीम के लिए भी मनोबल बढ़ाने वाली साबित हुई. अगर वह इसी लय को जारी रखते हैं, तो आने वाले समय में चयनकर्ताओं का ध्यान एक बार फिर उनकी ओर जरूर जाएगा.
ये भी पढ़ें-
एशिया कप 2025 में गिल की चांदी, टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें, 2 मिनट में जानिए
महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस विस्फोटक बल्लेबाज को किया टीम से बाहर, देखें लिस्ट
