IND vs AUS: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ PM मोदी देखेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट

India vs Australia 4th Test: PM नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बेनेज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच देखने स्टेडियम जाएंगे. दोनों टीमों के बीच यह मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Sanjeet Kumar | February 22, 2023 11:55 AM

IND vs AUS PM Narendra Modi & Anthony Albanese: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बेनेज इस मैच को देखने स्टेडियम जाएंगे. कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बेनेज चौथे टेस्ट मैच को देखने जाएंगे, लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो गई है. दोनों देशों के प्रधानमंत्री आखिरी टेस्ट मैच के दौरान मैदान में मौजूद रहेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी उठायेंगे मैच का लुत्फ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से शुरू होगा. वहीं, इस मैच के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बेनेज मैदान में मौजूद रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री सुबह 8:45 पर स्‍टेडियम पहुंच जाएंगे जहां उनका स्वागत खुद पीएम मोदी कर सकते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम की तैयारी शुरू हो चुकी है. अहमदाबाद टेस्ट मैच में दोनों दिग्गज नेता मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आ सकते हैं.

सीरीज में 2-0 से आगे है भारत

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने नागपुर में टेस्ट में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.

Also Read: WPL 2023 Title Sponsor: IPL के बाद WPL का भी टाइटल स्पॉन्सर बना TATA, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की घोषणा
आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे. शुरुआती दो मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करने के बावजूद केएल राहुल को टीम में रखा गया है. वहीं ईशान किशन को आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

Next Article

Exit mobile version