फिल साल्ट का रिकॉर्ड तोड़ कोहराम, T20I में जड़ा चौथा शतक, इन 4 कीर्तिमानों को रच मचाई खलबली

Phil Salt Record Century ENG vs SA T20I: इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए केवल 39 गेंद में शतक जड़ दिया. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 8 छक्के लगाए. इस पारी से उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए.

By Anant Narayan Shukla | September 13, 2025 9:29 AM

Phil Salt Record Century ENG vs SA T20I: 12 सितंबर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में पूरी आक्रामकता के साथ खेल दिखाया. उन्होंने 20 ओवर में ही 304 रन बना डाले. यह टी20I के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर है. इस मैच में फिल सॉल्ट ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया. उन्होंने केवल 39 गेंद में सेंचुरी जड़ते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ दी. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की चौथी सेंचुरी है. उन्होंने इस शतक की बदौलत न केवल रिकॉर्ड तोड़े बल्कि, इंग्लैंड का सबसे तेज शतक बनाने वाला बल्लेबाज भी बन गए.

सॉल्ट ने पारी की शुरुआत पहले ही ओवर में 18 रन जड़कर की. उन्होंने केवल 19 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद गियर बदलते हुए 39 गेंद में शतक पूरा किया. 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 60 गेंद में 141 रन जड़ दिए. सॉल्ट ने अपनी पारी में कुल 23 बाउंड्री लगाईं. उन्होंने कुल 15 चौके और 8 छक्के से ओल्ड ट्रैफर्ड में तूफान ला दिया. इसके साथ ही सॉल्ट ने लियाम लिविंगस्टोन का इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. साथ ही वह टी20आई इतिहास में चार या उससे अधिक शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने और सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 

टी20I में सबसे ज्यादा शतक

5: ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), 114 पारियों में

5: रोहित शर्मा (भारत), 151 पारियों में

4: फिल सॉल्ट (इंग्लैंड), 42 पारियों में

4: सूर्यकुमार यादव (भारत), 80 पारियों में

इंग्लैंड के लिए टी20आई में सबसे तेज शतक (गेंदों में)

276.67 के स्ट्राइक रेट वाली अपनी इस पारी की बदौल सॉल्ट ने इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में 42 गेंदों में पचासा पूरा किया था. वहीं इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर डेविड मलान हैं, जिनके नाम पर 48 गेंद में शतक का रिकॉर्ड है. 

39  गेंद में फिल सॉल्ट (बनाम साउथ अफ्रीका), मैनचेस्टर, 2025

42 गेंद में लियाम लिविंगस्टोन (बनाम पाकिस्तान), नॉटिंघम, 2021

48 गेंद में डेविड मलान (बनाम न्यूजीलैंड), नेपियर, 2019

48 गेंद में फिल सॉल्ट (बनाम वेस्टइंडीज), तारौबा, 2023

एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड

सॉल्ट इंग्लैंड के लिए इस पारी के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने उन्होंने अपना ही पिछला रिकॉर्ड (119 रन) तोड़ा. तीसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने नाबाद 116 रन बनाए थे. 

फिल साल्ट: 141*

फिल साल्ट: 119 

एलेक्स हेल्स: 116*

फिल साल्ट: 109 

डेविड मलान: 103

T20I की सातवीं सबसे बड़ी पारी

सॉल्ट की नाबाद 141 रन की पारी टी20आई इतिहास की सातवीं सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. इस रिकॉर्ड में सबसे टॉप पर एरोन फिंच हैं. उन्होंने 172 रन बनाए हैं. 

एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया): 172 रन

हजरतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान): नाबाद 162 रन

एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया): 156 रन

सेनेवेरत्ने (कैमन): नाबाद 150 रन

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया): नाबाद 145 रन

साहिल चौहान (साइप्रस): नाबाद 144 रन

फिल साल्ट (इंग्लैंड): नाबाद 141 रन

ऐसा रहा मैच का हाल

फिल सॉल्ट ने करियर का चौथा शतक जमाया तो जॉस बटलर ने भी उनका बखूबी साथ दिया. उन्होंने भी 30 गेंद में 83 रन जड़ दिए, इसका बदौलत इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में 300 रन का आंकड़ा छू लिया. 305 रन का पीछा कर रहा साउथ अफ्रीका पूरी तरह बिखर गया और 158 रन पर ही ढेर हो गया. इस तरह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. अब शृंखला का आखिरी मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. 

ये भी पढे़ं:-

Asia Cup: बुमराह के 1 ओवर में 6 छक्के लगाने का चैलेंज, ओमान के खिलाफ पहली गेंद पर आउट, दिखी पाकिस्तान की औकात

शतक नहीं तो नंगा… मैथ्यू हेडन का चौंकाने वाला बयान, बेटी ग्रेस ने इस खिलाड़ी से की अपील

पाकिस्तान का नाम ही मिटा दिया, इस IPL फ्रेंचाइजी ने भारत-पाक मैच से पहले कर दिया बड़ा कांड