पप्पू यादव का लाल दिखा रहा DPL 2025 में कमाल, बिहार के इस बेटे ने लगी गेंदबाजों की क्लास
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में सार्थक रंजन ने वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ 33 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी और दीपांशु गुलिया की गेंदबाजी से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने 166 रनों का लक्ष्य देकर शानदार जीत दर्ज की.
DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है और हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ी अपने बल्ले या गेंद से कमाल कर रहा है. 19वें मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच हुए मुकाबले में सार्थक रंजन का बल्ला जमकर बोला. सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे सार्थक ने पहले टीम को मजबूत शुरुआत दी और फिर मुश्किल हालात में भी रन बटोरे. उनकी शानदार पारी के दम पर नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने विपक्षी टीम के सामने मजबूत स्कोर खड़ा किया और मुकाबले में बाजी मार ली.
सार्थक रंजन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर की पारी की शुरुआत सार्थक रंजन और अर्णव बुग्गा ने बेहतरीन अंदाज में की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 95 रन जोड़े. सार्थक ने 33 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 51 रन बनाए, जबकि अर्णव ने 26 गेंदों में 39 रन की तेज पारी खेली. इसके बाद प्रणव राजवंशी ने 27 और वैभव कांडपाल ने 14 रन का योगदान दिया.
वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से गेंदबाजी में रजनीश दादर सबसे सफल रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए. उनके अलावा ललित यादव और उद्धव मोहन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने निर्धारित 20 ओवर में 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जो इस मैच में निर्णायक साबित हुआ.
लक्ष्य के पीछा, वेस्ट दिल्ली की पारी ढेर
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने मात्र 13 रन के स्कोर पर अपने तीन प्रमुख बल्लेबाज समर्थ सेठ (6), युग गुप्ता (0) और आरुष मल्होत्रा (5) गंवा दिए. हालांकि, यहां से कप्तान वंश वेदी और प्रणव पंत ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. पंत ने 31 गेंदों में 40 रन बनाए, जबकि वंश ने 17 गेंदों में 33 रन का योगदान दिया.
मध्यक्रम में ललित यादव ने 25 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके. आखिरकार पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में लक्ष्य से पीछे रह गई और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने मैच जीत लिया.
नॉर्थ दिल्ली की ओर से दीपांशु गुलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए. इस जीत के साथ नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, वहीं सार्थक रंजन लगातार चौथी पारी में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए.
कौन हैं सार्थक रंजन?
बिहार के रहने वाले युवा क्रिकेटर सार्थक रंजन सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बेटे है. पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया से सांसद हैं. सार्थक घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं और साल 2016 में सैयद मुशताक अली ट्रफी से डेब्यू किया.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: बुमराह की वापसी पर खुशखबरी, उपकप्तानी पर युवा खिलाड़ियों की नजर
