Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 238 रनों से दर्ज की बड़ी जीत, बाबर-इफ्तिखार और शादाब चमके
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 का आगाज जीत के साथ किया है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी है. इस मैच में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के शतक दम पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 342 रन बनाए थे.
PAK vs NEP Asia Cup 2023 Match Report: एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 238 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है. मुल्तान में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य था. जवाब में नेपाल की पूरी टीम 23.4 ओवर में महज 104 रनों पर सिमट गई. इस तरह बाबर आजम की टीम ने बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. इस मैच में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शानदार शतक जड़ा तो वहीं शदाब खान ने चार विकेट झटके.
पाकिस्तान ने नेपाल को आसानी से हराया
पाकिस्तान से मिले 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरूआत अच्छी नहीं रही. शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में नेपाल को झटका दिया. नेपाल के 3 खिलाड़ी 14 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे. इसके बाद आरिफ शेख और सोमपाल कामी ने जरूर संघर्ष दिखाया, लेकिन यह दोनों बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा 46 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. एशिया कप के अपने पहले मैच में नेपाल को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
Asia Cup campaign begins in style! 💪
4️⃣ wickets for @76Shadabkhan as Pakistan achieve their third-highest margin of victory in ODIs ✨#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/GmTk0tKCbp
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
पाकिस्तान टीम के लिए शादाब खान ने 4 सबसे ज्यादा विकेट लिए है. इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राऊफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं. नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने 2 विकेट दर्ज किए.
पाकिस्तान ने दिया था 342 रनों का विशाल लक्ष्य
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए. हालांकि टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही थी और टीम के दोनों ओपनर सस्ते में पेवलियन लौट गए थे. लेकिन कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभाला और 131 गेंदों में 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 151 रन बनाए. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 71 गेंदों में 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए. वहीं रिजवान (44), फखर जमन (14), इमाम-उल-हक (5), आगा सलमान (5) और शादाब खान रन बनाकर आउट हो गए थे.
Thank you Multan for your support in Asia Cup's grand return to Pakistan 🤩#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/D16j9r9YFV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
बाबर आजम ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
इस शतकीय पारी के साथ ही बाबर आजम ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. नेपाल के खिलाफ बाबर आजम ने अपने वनडे करियर का 19वां शतक जड़ा. बाबर आजम ने 102 पारियों में 19वीं बार शतक का आंकड़ा पार किया. इस तरह बाबर आजम सबसे कम पारियों में 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर से पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला के नाम था, जिन्होंने 104 पारियों में यह कारनामा किया था. अब वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने 124 पारियों में 19 शतक पूरे किए थे. वहीं डेविड वॉर्नर ने 139 मैचों में यह कारनामा किया था.
🌟 𝐂 𝐋 𝐀 𝐒 𝐒 🌟@babarazam258 notches up his second score of 1️⃣5️⃣0️⃣ in ODIs 👏#PAKvNEP | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/vGIP7bhcdp
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 30, 2023
Also Read: अश्विन का चौकाने वाला बयान, एशिया कप में भारत नहीं इस टीम को बताया सबसे खतरनाक!