PAK vs SL: जैसे को तैसा, अबरार के विकेट सेलिब्रेशन नकल पर हसरंगा का करारा पलटवार, देखें वीडियो

PAK vs SL: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के अबरार अहमद ने हसरंगा का विकेट लेकर अनोखा सेलिब्रेशन किया और वानिंदु हसरंगा को चिढ़ाया. लेकिन हसरंगा ने मैदान पर इसका करारा जवाब दिया.

By Aditya Kumar Varshney | September 24, 2025 9:04 AM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच मैदान पर सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि जुबानी और जश्न की जंग भी देखने को मिली. पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को आउट करने के बाद उनके विकेट सेलिब्रेशन की नकल उतारी, जिसे कई क्रिकेट फैन्स ने बदतमीजी बताया. हालांकि, हसरंगा ने संयम से काम लिया और समय आने पर गेंदबाजी व फील्डिंग में अबरार को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. सोशल मीडिया पर यह भिड़ंत छा गई. मगर मैच के नतीजे ने श्रीलंका की मुश्किलें और बढ़ा दीं और उसकी फाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं.

अबरार का विवादित सेलिब्रेशन

श्रीलंका के ऑलराउंडर हसरंगा अपने अनोखे विकेट सेलिब्रेशन के लिए प्रसिद्ध हैं. पाकिस्तान के अबरार अहमद ने हसरंगा को बोल्ड करने के बाद उनके अंदाज की नकल की, जिसे फैन्स ने खेल भावना के खिलाफ बताया. यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हुई और क्रिकेट विशेषज्ञों ने इसे आलोचना का विषय माना.

हसरंगा का मैदान में जवाब

हसरंगा ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन बाद में शानदार पलटवार किया. उन्होंने फखर जमां का कैच पकड़ा और फिर सईम अयूब और सलमान अली आगा के विकेट लिए. हर बार हसरंगा ने अबरार के सेलिब्रेशन की हूबहू नकल की, और कैमरा अबरार की तरफ गया तो उनका चेहरा मजेदार नजर आया.

पाकिस्तान पर बदतमीजी के आरोप

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर मैदान में गैरजरूरी हरकतों के आरोप लगे हों. भारत के खिलाफ पिछले मैच में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आक्रामक और असभ्य बर्ताव किया था. अब श्रीलंका के खिलाफ भी वही रवैया देखने को मिला. क्रिकेट विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह की हरकतें मैच की गंभीरता और खेल भावना को ठेस पहुंचाती हैं. हालांकि, विपक्षी टीमों ने बार-बार खेल से ही जवाब दिया है.

श्रीलंका की टूटी उम्मीदें

मैच भले ही हसरंगा और अबरार की भिड़ंत के लिए याद किया जाए, लेकिन हार ने श्रीलंका की फाइनल की राह मुश्किल कर दी. अब श्रीलंका को किसी बड़े चमत्कार की जरूरत है. अगर बांग्लादेश भारत और पाकिस्तान दोनों को हरा देता है, और श्रीलंका भारत को मात दे देता है, तो नेट रन रेट के आधार पर स्थिति बदल सकती है. लेकिन इसकी संभावना बेहद ही कम दिखाई दे रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि श्रीलंका का एशिया कप 2025 अभियान लगभग खत्म हो चुका है.

भारत का शानदार प्रदर्शन

भारत शानदार फॉर्म में है. अगर टीम बांग्लादेश को हरा देती है, तो फाइनल में जगह पक्की कर लेगी. पाकिस्तान और श्रीलंका की उम्मीदें अब नेट रन रेट और अन्य टीमों के प्रदर्शन पर टिकी हैं. श्रीलंका को चमत्कार की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-

टी20 वर्ल्डकप से पहले ICC का बड़ा एक्शन, इस देश के क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड, टीम खेलेगी बड़े टूर्नामेंट

Asia Cup 2025: फाइनल के लिए पाकिस्तान की उम्मीद जिंदा, श्रीलंका के खिलाफ मिली 5 विकेट से जीत