LSG के उपकप्तान-MI के कैप्टन निकोलस पूरन को मिली नई जिम्मेदारी, अब नाइट राइडर्स की संभालेंगे कमान

Nicholas Pooran to captain Trinbago Knight Riders CPL 2025 : आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के उपकप्तान और MLC में एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन को CPL 2025 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की कमान मिली है. 15 अगस्त से शुरू होने वाले सीजन से पहले उन्होंने कायरन पोलार्ड की जगह ली, जिन्होंने पहले ड्वेन ब्रावो को रिप्लेस किया था.

By Anant Narayan Shukla | August 15, 2025 7:12 AM

Nicholas Pooran to captain Trinbago Knight Riders CPL 2025 : आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के उपकप्तान, मेजर क्रिकेट लीग में एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन को अब एक और टीम की कमान मिली है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का 2025 सीजन 15 अगस्त से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीमों में शामिल ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सीजन शुरू होने से पहले बड़ा बदलाव किया है. फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को नया कप्तान नियुक्त किया है. पिछले सीजन यह जिम्मेदारी कायरन पोलार्ड के पास थी, जिन्होंने ड्वेन ब्रावो की जगह ली थी. 

कीरोन पोलार्ड 2019 से अब तक लगातार छह सीजन टीम की अगुवाई कर चुके हैं, जिसमें 2020 में खिताब जीतने के साथ दो और बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. हालांकि, इस बार 38 वर्षीय पोलार्ड कप्तान नहीं होंगे, लेकिन बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने रहेंगे. वहीं, पूर्व कप्तान ड्वेन ब्रावो कोच की भूमिका में लौट रहे हैं, जो फिल सिमंस की जगह लेंगे. सिमंस अब बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच हैं. पूरन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया और इसके तुरंत बाद उन्हें यह नई जिम्मेदारी मिल गई है. MLC 2025 के फाइनल में, पूरन की कप्तानी में MI न्यूयॉर्क ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए वाशिंगटन फ्रीडम को हराकर खिताब अपने नाम किया.

पूरन का CPL और टी20 करियर

निकोलस पूरन CPL इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने सिर्फ 17 साल की उम्र में इस लीग में कदम रखा था. CPL के पहले सीजन से अब तक वह लगातार खेलते आ रहे हैं. उन्होंने CPL में अब तक 114 मैचों में 2447 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 152.17 का रहा है. वैश्विक टी20 लीगों में वह 9000 से अधिक रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट करीब 149 है. पिछले सीजन में वह ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के टॉप स्कोरर रहे थे, जहां उन्होंने 11 मैचों में 504 रन बनाए, औसत 56 रहा.

कप्तानी को लेकर पूरन का बयान

निकोलस पूरन ने कप्तान बनने पर अपनी खुशी और गर्व जाहिर करते हुए कहा, “सबसे पहले तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अपना सर्वश्रेष्ठ दूं और ज्यादा से ज्यादा सही फैसले ले सकूं. यह जिम्मेदारी ब्रावो (2013-2019) से पोलार्ड (2019-2024) और अब मुझ तक आई है. मेरे लिए सबसे संतोषजनक बात यह है कि पोलार्ड अभी भी खेल रहे हैं, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल भी टीम में मौजूद हैं. मैदान पर इतने अनुभव के साथ उन्हें लीड करना मेरे लिए बहुत खास है.”

पूरन ने आगे कहा, “मैंने अपना करियर 17 साल की उम्र में यहां से शुरू किया था, जब मैं टी एंड टी रेड स्टील के लिए खेलता था और उस समय ब्रावो मेरे कप्तान थे. फिर 2015 में एक गंभीर हादसे से उबरने के बाद पोलार्ड ने मुझे बारबाडोस फ्रेंचाइजी में शामिल किया, जहां वह मेरे कप्तान थे. कुछ साल पहले हम तीनों एक साथ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स में आए और हालांकि अभी तक हम साथ में खिताब नहीं जीत पाए हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम इस साल ऐसा कर लेंगे.”

ट्रिनबागो का पहला मुकाबला

 ट्रिनबागो नाइट राइडर्स CPL 2025 का अपना पहला मैच 17 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ वॉर्नर पार्क में खेलेगी.

ये भी पढ़ें:-

‘धोनी ने मुझे टीम से बाहर कर दिया, फिर रिटायरमेंट…’ सहवाग का धमाकेदार खुलासा

Viral Video: रन आउट हुआ तो अपने ही साथी से झगड़ने लगा यह पाकिस्तानी क्रिकेटर, फेंका बल्ला

यह है टीम इंडिया का उभरता हुआ सितारा, शास्त्री ने बताया नाम; आकाशदीप या यशस्वी नहीं