IND vs SA: कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? रांची में विराट कोहली के शतक के बाद वायरल हो रहा जिसका रिएक्शन, देखें Video
IND vs SA 1st ODI: रांची वनडे में भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की जहां विराट कोहली ने 135 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनके शतक पर स्टेडियम में बैठी मिस्ट्री गर्ल रिया वर्मा का रिएक्शन वायरल हो गया. उनका प्यारा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
IND vs SA 1st ODI: रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का बेहतरीन शतक चर्चा में रहा. कोहली ने जबरदस्त अंदाज में 135 रन ठोक कर फैन्स का दिल जीत लिया. लेकिन इसी बीच स्टेडियम में मौजूद एक मिस्ट्री गर्ल का रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया. जैसे ही कोहली ने अपना शतक पूरा किया, उस लड़की ने खास अंदाज में खुशी जताई और वही पल रातोंरात वायरल हो गया. इस मिस्ट्री गर्ल की पहचान रिया वर्मा (Riya Verma) के रूप में हुई है जो सोशल मीडिया स्टा बन चुकी हैं.
कोहली की पारी से रांची रोशन
रांची वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन का विशाल स्कोर बनाया. इस स्कोर की नींव रखी विराट कोहली ने जिन्होंने अपने करियर का 52वां वनडे शतक लगाया. कोहली ने 120 गेंद पर 135 रन बनाए और शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार स्ट्रोक से मैदान में रंग भर दिया. उनके हर चौके छक्के पर रांची का स्टेडियम गूंज उठा. फैन्स के लिए यह पारी किसी तोहफे से कम नहीं रही.
मिस्ट्री गर्ल बनी सोशल मीडिया की सेंसेशन
कोहली के शतक पर स्टेडियम में बैठी एक लड़की का रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ जो तेजी से वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि उनका नाम रिया वर्मा है. जैसे ही कोहली ने सौ रन पूरे किए, रिया ने खुशी में अपने गाल पर दोनों हाथ रख लिए और मुस्करा उठीं. उनका यह प्यारा अंदाज फैन्स को खूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उस क्लिप को शेयर कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं.
रिया वर्मा का बढ़ता सोशल मीडिया ग्राफ
रिया वर्मा पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके यू ट्यूब पर तीन लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं जबकि इंस्टाग्राम पर करीब 25 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं. कोहली वाले रिएक्शन के वायरल होने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है. रिया ने इस मैच का एक वीडियो भी अपने यू ट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है जो लाखों बार देखा जा रहा है.
भारतीय बल्लेबाजों का मजबूत योगदान
कोहली के अलावा भारतीय बल्लेबाजी में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भी अहम पारी खेली. राहुल ने 60 रन और रोहित ने 57 रन का योगदान दिया. तीनों बल्लेबाजों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत भारत 349 रन तक पहुंच पाया. यह स्कोर मुकाबले को भारत के पक्ष में मोड़ने में बेहद मददगार साबित हुआ.
गेंदबाजी में कुलदीप यादव का कमाल
349 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्य ओवरों में कुलदीप यादव ने मैच का रुख बदल दिया. कुलदीप ने 4 विकेट चटकाए और अफ्रीकी बल्लेबाजों को खतरनाक होते हुए रोका. अंत में साउथ अफ्रीका की टीम 332 रन ही बना सकी और भारत 17 रन से मैच जीत गया. विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: स्टैंड से कूदा… दो बार गिरा… लेकिन विराट कोहली तक पहुंच ही गया फैन
