इस खिलाड़ी के विकेट के साथ मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Mustafizur Rahman Most T20 Wickets: मुस्तफिजुर रहमान ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा है. 150 विकेट के साथ वह अब दुनिया के शीर्ष T20I गेंदबाजों में भी शामिल हैं.

By Aditya Kumar Varshney | September 25, 2025 10:04 AM

बांग्लादेश क्रिकेट के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आउट कर बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह उपलब्धि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के पास थी, जिन्होंने 2006 से 2024 तक बांग्लादेश की ओर से 149 टी20 विकेट चटकाए थे. अब 30 साल के रहमान ने यह कीर्तिमान तोड़ते हुए टीम के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. (Mustafizur Rahman Most T20 Wickets).

टी20 करियर की झलक

मुस्तफिजुर रहमान ने 2015 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. तब से लेकर अब तक उन्होंने बांग्लादेश की तरफ से कुल 118 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 117 पारियों में 150 विकेट अपने नाम किए और अपने करियर औसत 20.65 के साथ बनाए रखा. रहमान ने टी20 क्रिकेट में दो बार पांच विकेट और तीन बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. उनके बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने एक मैच में केवल 10 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे, जो कि इस फॉर्मेंट में एक शानदार प्रदर्शन माना जाता है.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज

मुस्तफिजुर न केवल बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने, बल्कि उन्होंने यह रिकॉर्ड शाकिब अल हसन को पीछे छोड़कर हासिल किया. शाकिब ने 149 विकेट चटकाए थे, वहीं रहमान ने अब 150 विकेट के आंकड़े को पार कर लिया है. यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के लिए भी गर्व का पल है. इस रिकॉर्ड ने उन्हें बांग्लादेश की टी20 टीम के इतिहास में एक नया मुकाम दिलाया है.

तीसरे सफल T20I गेंदबाज

मुस्तफिजुर रहमान की सफलता सिर्फ बांग्लादेश तक ही सीमित नहीं है. वह अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. पहले स्थान पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं, जिन्होंने 173 विकेट हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउथी हैं, जिनके नाम 164 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद तीसरे स्थान पर मुस्तफिजुर रहमान और न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी का नाम आता है, जिन्होंने 150-150 विकेट हासिल किए हैं.

भविष्य की संभावनाएं

30 साल के रहमान अभी भी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने करियर के बेहतर दिनों में हैं. उनकी गति, स्विंग और विकेट लेने की क्षमता उन्हें बांग्लादेश के लिए टी20 क्रिकेट में हमेशा अहम बनाती है. अगर वह इसी प्रदर्शन को जारी रखते हैं, तो आने वाले सालों में वह ना केवल बांग्लादेश के रिकॉर्ड और बेहतर कर सकते हैं, बल्कि विश्व स्तर पर भी शीर्ष गेंदबाजों की सूची में अपनी जगह और मजबूत कर सकते हैं.

T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

रैंकखिलाड़ी का नामदेशटी20I विकेट
1राशिद खानअफगानिस्तान173
2टिम साउथीन्यूजीलैंड164
3मुस्तफिजुर रहमानबांग्लादेश150
3ईश सोढ़ीन्यूजीलैंड150
5शाकिब अल हसनबांग्लादेश149
6आदिल रशीदइंग्लैंड141

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच के बाद BCCI का एक्शन, हारिस और साहिबजाद के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

Asia Cup 2025: कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने

IND vs BAN: भाई लेटा, बहन का दिल टूटा, फिर भी नहीं बचा विकेट, इस खिलाड़ी की गलती से गवाया विकेट, देखों वीडियो