चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार बना IPL चैंपियन, कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया

डु प्लेसिस ने 59 गेंद पर धमाकेदार 86 रन की पारी खेली. चेन्नई का पहला विकेट गायकवाड़ के रूप में गिरा. गायकवाड़ नौवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए उस समय चेन्नई का स्कोर 61 रन था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2021 6:35 AM

दुबई : महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बन गया है. पिछली बार जो चेन्नई प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पायी थी. उसने कोलकाता नाइट राइडर्स का 27 रनों से हराकर आईपीएल 2021 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. टॉस जीतकर कोलकाता ने चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दी.

डु प्लेसिस ने 59 गेंद पर धमाकेदार 86 रन की पारी खेली. चेन्नई का पहला विकेट गायकवाड़ के रूप में गिरा. गायकवाड़ नौवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए उस समय चेन्नई का स्कोर 61 रन था. उसके बाद रोबिन उथप्पा क्रीज पर आए और डु प्लेसिस का भरपूर साथ दिया. उथप्पा ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए और महज 15 गेंद में 31 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. उथाप्पा 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए.

Also Read: IPL 2021: फाइनल में नहीं पहुंच पायी टीम, फिर भी विराट के इस खिलाड़ी को मिलेगा पर्पल कैप, कोई नहीं है आसपास

जिस समय उथप्पा आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 124 रन था. उसके बाद मोइन अली ने कई शानदार शॉट दिखाए. उन्होंने भी टीम के लिए 37 रन बनाए. पारी की आखिरी गेंद पर डु प्लेसिस आउट हुए, उस समय तक उन्होंने 86 रन बना लिए थे. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत भी शानदार रही. शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने काफी तेज खेला.

दोनों ने 10 ओवर तक चेन्नई के गेंदबाजों को काफी परेशान किया. गिल और अय्यर दोनों ने अर्धशतक जड़ा. टीम का पहला विकेट 11वें ओवर की चौथी गेंद पर वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा. अय्यर ने टीम के लिए 50 रन बनाए. दूसरा विकेट भी 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिर गया. जब नितीश राणा बिना खाता खोले आउट हो गये. उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.

Also Read: IPL 2021 में बिजी था खिलाड़ी तो क्रिकेटर के बिना ही गोवा निकल पड़ीं उनकी मंगेतर, तस्वीरें हुईं वायरल

कोई भी बल्लेबाज बड़ी सांझेदारी नहीं निभा पाया. सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, शकिल अल हसन, कप्तान इयोन मोर्गन एक बाद एक आउट होते चले गये. मोर्गन के आउट होने के साथ ही कोलकाता की उम्मीदों को झटका लगा. अंत में शिवम मावी और फर्गुसन ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की. लेकिन तब तक मैच कोलकाता के हाथ से निकल चुकी थी और अंत में चेन्नई ने 27 रन से मैच जीत लिया.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version