Fact Check: धोनी और विराट की बाइक वाली फोटो में कौन है तीसरा शख्स, जानें वायरल फोटो की सच्चाई
MS Dhoni Virat Kohli Viral Pictures: सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में विराट कोहली और एम.एस धोनी के साथ एक तीसरा शख्स नजर आ रहा है. यह तस्वीर धोनी के घर हुई डिनर पार्टी की बताई जा रही है. लेकिन सच में यह AI द्वारा बनाई गई तस्वीर है जो उसमें खड़े तीसरे इंसान ने बनाई है.
MS Dhoni Virat Kohli Viral Pictures: भारत और साउथ अफ्रीका (IND v SA) के बीच वनडे सीरीज 30 नवबंर से शुरु होगी. इसका पहला मैच रांची में खेला जाना है. लेकिन पहले वनडे से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) रांची में कैप्टन कूल एम.एस धोनी (MS Dhoni) के घर डिनर पार्टी के लिए गए. जिसके बाद से धोनी और विराट की कई तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. इसी दौरान कुछ और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें विराट कोहली और एम.एस धोनी के साथ एक और व्यक्ति नजर आ रहा है. अब सवाल यह है कि आखिर कौन है यह इंसान और क्या यह फोटो वाकई सही हैं या एआई जनरेटेड फोटो है. आइए जानते हैं कि इसका पूरा सच.
वायरल फोटो की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह फोटो इस्टाग्राम के एक यूजर के द्वारा शेयर किया गया है. जिसकी आई़डी @unseenfriend है. यह यूजर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर खुद को आर्टिस्ट बताता है. इसके अलावा इनके पेज पर सभी फोटो और वीडियो AI से बने हुए होते है. इसी आधार पर यह कहा जा सकता है कि जो फोटो एम.एस धोनी और विराट कोहली के साथ वायरल हो रहा है वह AI के द्वारा बनाई गई है. दरअसल @unseenfriend ने अपने अकाउंट से तीन फोटो शेयर किए है जिसमें एक में वह धोनी और कोहली के साथ धोनी के RX100 बाइक के साथ वाले फोटो में नजर आ रहे हैं दूसरा फोटो उनकी कार के अंदर का है जो उस वीडियो से मिलता जुलता है जो कुछ समय पहले वायरल हुआ था जब एम.एस धोनी अपनी गाड़ी से विराट कोहली को डिनर के बाद खुद ड्राइव करते हुए होटल छोड़ने गए थे. वहीं तीसरे फोटो में दोनों खिलाड़ियों के साथ यह शख्स उनके घर पर गाड़ी के बाहर खड़ा है यह तीनों फोटो AI से बनवाए गए फोटो हैं.
तीनों फोटो में एक और खास बात है वो यह है कि पहली तस्वीर जिसमेंं विराट कोहली धोनी की बाइक पर बैठे है उसमें उन्होंने काले रंग के जुते पहने हुए हैं. वहीं अगली तस्वीर जिसमें वह धोनी और तीसरे शख्स के साथ गाड़ी के बाहर खड़े है वहां कोहली ने सफेद रंग के जुते पहने हुए है जिससे भी यह साफ होता है कि यह AI के द्वारा बनवाया हुआ फोटो है.
कई सेलिब्रिटी के साथ पोस्ट है AI वाले फोटो
@unseenfriend नाम के इस अकाउंट वाले व्यक्ति ने धोनी और कोहली के साथ जो फोटो शेयर किए है यह उनका कोई पहला फोटो नहीं है जो इस तरह शेयर किया है. 247K फॉलोअर्स वाले इस पेज से पहले भी कई सेलिब्रिटी के साथ मॉर्फ्ड फोटो शेयर किए हैं. जिसमें कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर और अनन्या पांडे का नाम शामिल है.
पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया
@unseenfriend ने इस पोस्ट पर एक मजाकिया कैप्शन लिखा गया था, कल रात लड़कों के साथ. जिसके बाद लोगों ने इस पोस्ट पर काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है कुछ ने लिखा है मुझे फर्क नहीं पड़ता कि यह AI है लेकिन मैंने धोनी को कोहली के साथ देखा यही अच्छा है. इन 2 लेजेंड्स ने मेरे बचपन को बनाया. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा है कोई मुझे बताएगा कि यह सच में AI द्वारा बनवाया गया फोटो है क्या? इसके अलावा भी लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: रांची में कोहली के लिए ड्राइवर बने धोनी, डिनर पार्टी के बाद खुद छोड़ने गए होटल
