डगआउट में महाराजा की तरह हुई सिराज की सेवा, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
Mohammed Siraj: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को काफी मेहनत पड़ी, क्योंकि वेस्टइंडीज ने 390 रन बनाए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कड़ा स्पैल किया और दो विकेट अपने नाम किए. हालांकि वह गर्मी से परेशान दिखे और डगआउट में उनकी काफी सेवा की गई. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है.
Mohammed Siraj: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गर्मी से परेशान दिखे. लंच के बाद के सत्र में छह ओवरों की कड़ी गेंदबाजी के बाद, सिराज सीधे भारतीय डगआउट में गए जहां उनकी सेवा महाराजाओं की तरह किया गया. एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सिराज के सिर पर बर्फ की थैली रखी गई है और फिजियोथेरेपिस्ट उनके पैरों की मालिश करते दिख रहे हैं. पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे और उन्होंने इसे ‘राजा जैसा व्यवहार’ बताया. Mohammed Siraj was treated like a Maharaja in dugout
चौथे दिन गेंदबाजों की हुई कड़ी परीक्षा
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद कार्तिक ने कहा, ‘अभी हम जो देख रहे हैं, वह यह है कि कठिन स्पैल के बाद तेज गेंदबाजों के साथ राजाओं जैसा व्यवहार किया जा रहा है. वैसे, हर जगह यही स्थिति है. मैं दर्शकों को बताना चाहता हूं कि यह सिर्फ मैदान पर या मैदान के बाहर ही नहीं, बल्कि कॉमेंट्री बॉक्स में भी होता है.’ भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को दिल्ली की बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर कड़ी परीक्षा का सामना करना पड़ा, लेकिन वे सफल रहे. अंत में मेजबान टीम वेस्टइंडीज पर 2-0 से क्लीन स्वीप करने की कगार पर पहुंच गई है.
भारत को मिला है 121 रनों का लक्ष्य
121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक 1 विकेट पर 63 रन बनाने के बाद भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 58 रनों की और जरूरत है. जसप्रीत बुमराह (17.5 ओवर में 3/44), कुलदीप यादव (29 ओवर में 3/104), रवींद्र जडेजा (33 ओवर में 1/102), मोहम्मद सिराज (15 ओवर में 2/43) और वॉशिंगटन सुंदर (23 ओवर में 1/80) ने दूसरी पारी में 118.5 ओवर से अधिक समय तक कड़ी मेहनत की. उन्होंने दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को 390 रन पर आउट कर दिया, जिससे घरेलू टीम को चौथे दिन शाम को शेष बचे 18 ओवरों में 121 रनों का लक्ष्य प्राप्त करना पड़ा.
केएल राहुल और साई सुदर्शन क्रीज पर
केएल राहुल (25 रन) और साई सुदर्शन (30 रन ) सहज दिखे और क्रीज पर जमे हुए हैं. हालांकि, यशस्वी जायसवाल (8 रन) के आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने ज्यादा जोखिम नहीं उठाया. भारत के पास एक बड़ी बल्लेबाजी लाइन-अप है, जिसके लिए यह लक्ष्य एकदम मामूली है. इस टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों का पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा. फैंस के लिए भी यह खास होगा, क्योंकि करोड़ों दिलों पर राज करने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा की मैदान पर वापसी होने वाली है.
ये भी पढ़ें…
शाई होप को बोल्ड करते ही सिराज ने रचा इतिहास, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट किया अपने नाम
रोहित शर्मा – विराट कोहली के फ्यूचर पर रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, क्या खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप?
