Mohammed Shami विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में, BCCI को बड़ा संदेश
Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बंगाल ने अपनी विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शामिल किया है. शमी काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई बार खुद को साबित किया है. एक बार सभी की नजरें शमी के प्रदर्शन पर होंगी.
Mohammed Shami: बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में बार-बार खुद को साबित कर रहे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का ध्यान अब तक नहीं खींच पाए हैं. इसके बावजूद वह लगातार घरेलू टूर्नामेंट के लिए बंगाल की टीम की पहली पसंद बने हुए हैं. ऐसा लगता है कि बंगाल के चयनकर्ता अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ा संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी को एक बार फिर टीम में शामिल किया है, जो 24 दिसंबर से शुरू होने वाली है. एक तरह से यह उनके शानदार प्रदर्शन को पुरस्कृत करना भी है, जिन्होंने इस साल घरेलू सीजन में सभी प्रारूपों में 36 विकेट लिए हैं.
तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे शमी
टेस्ट हो या वनडे, भारतीय टीम में चयन के लिए उन्हें बार-बार नजरअंदाज किया गया है, लेकिन उन्होंने अतीत में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. दरअसल, उन्होंने इस साल रणजी ट्रॉफी में बंगाल के अपराजित रहने के सिलसिले में अहम भूमिका निभाई, जहां उन्होंने तीन सीधी जीत हासिल की है. शमी के रणजी ट्रॉफी के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने चार मैचों में 18.60 के औसत से 20 विकेट लिए हैं. SMAT में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 16 विकेट लिए.
शमी से एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद
बंगाल के पास विजय हजारे ट्रॉफी के लिए एक मजबूत टीम है, जिसमें आकाश दीप, मुकेश कुमार और अभिमन्यु ईश्वरन भी शामिल हैं. इसके अलावा, टीम में अभिषेक पोरेल और शाहबाज अहमद जैसे आईपीएल स्टार खिलाड़ी भी हैं. टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें विदर्भ, बड़ौदा, जम्मू और कश्मीर, हैदराबाद, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसी टीमें भी शामिल हैं. अब यह देखना बाकी है कि विजय हजारे ट्रॉफी में भी अगर शमी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं.
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप घरामी, सुमंत गुप्ता, सुमित नाग (विकेटकीपर), चंद्रहास दाश, शाहबाज अहमद, करण लाल, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सायन घोष, रवि कुमार, आमिर गनी, विशाल भाटी और अंकित मिश्रा.
Prabhat Khabar का नाम इस्तेमाल कर फैलाया गया Fake Statement? Mohan Bhagwat के नाम से वायरल पोस्ट
ये भी पढ़ें…
शुभमन गिल को क्यों नहीं मिली T20 World Cup टीम में जगह, अगरकर ने बताई असल वजह
Ishan Kishan को SMAT में खिताबी जीत का मिला इनाम, धाकड़ खिलाड़ी को बाहर कर मिली T20 WC टीम में जगह
शुभमन गिल T20 World Cup टीम से बाहर हुए तो हरभजन ने अजीत अगरकर एंड कंपनी को दिए 10/10 नंबर
