विन या लर्न से आगे बढ़े रिजवान, वेस्टइंडीज से सीरीज हारने के बाद इसे ठहराया जिम्मेदार
Mohammad Rizwan Comment after losing WI vs PAK ODI Series : वेस्टइंडीज ने तीसरे और निर्णायक वनडे में 294/6 का स्कोर बनाया, जिसमें शाई होप ने 120 रन ठोके. जवाब में पाकिस्तान 92 रन पर ढेर होकर 202 रन से हारा और सीरीज गंवा बैठा. हार के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम की कमजोरियों और बेहतर साझेदारी की जरूरत पर जोर दिया.
Mohammad Rizwan Comment after losing WI vs PAK ODI Series : तीन मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान शाई होप ने 94 गेंदों में 120 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. एविन लुईस (37) और रोस्टन चेज (36) ने भी टीम के स्कोर में अहम इजाफा किया. जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह धराशायी हो गई और टीम 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे उसे 202 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार से पाकिस्तान को सीरीज भी गंवानी पड़ी. हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम की खामियों पर बात की.
पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मंगलवार को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मिली हार के बाद खुलकर अपनी बात रखी. पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान, तीन मैचों की सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद रिजवान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को मुश्किल पिच पर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. रिजवान ने कहा, “हमें पता था कि यह तीसरा मैच है और इसी पिच पर चार पारियों वाला एक टेस्ट भी खेला गया था. पहले 40 ओवर तक हम मैच में थे, लेकिन आखिरी 10 ओवर का मोमेंटम हमारे हाथ से निकल गया.”
विकेटकीपर-बल्लेबाज ने विपक्षी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि आखिरी 10 ओवर में शानदार वापसी कर उन्होंने जो लक्ष्य खड़ा किया, उसने मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने कहा, “हमें समझ आ गया था कि इस पिच पर चार पारियों वाला टेस्ट मैच होने के कारण यह तीसरा मैच था. आखिरी 10 ओवरों में जो लय बनी, उसने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया क्योंकि पहले 40 ओवरों तक हम बढ़त बनाए हुए थे. हमें लगा था कि यहाँ 220 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. लेकिन श्रेय उन्हें जाता है विशेष रूप से होप को. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अच्छे शॉट लगाए.”
पाकिस्तान के पांच बल्लेबाज 0 पर चलते बने
33 वर्षीय रिजवान ने बताया कि पाकिस्तान के गेंदबाज सईम अय्यूब और सलमान अली आगा अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन्हें कड़ी चुनौती मिली. हमें साझेदारियों की जरूरत थी और कुछ समय बिताने की जरूरत थी. पाकिस्तान के 5 बल्लेबाज 0 पर पवेलियन लौटे. ऑलराउंडर और कप्तान सलमान अली आगा 49 गेंदों में 30 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, जबकि मोहम्मद नवाज 23 रन बनाकर नाबाद लौटे. हसन नवाज ने 13 रन बनाए, लेकिन टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. बाबर आजम ने 9 रन का योगदान दिया. ओपनर सईम अय्यूब, अब्दुल्ला शफीक, कप्तान मोहम्मद रिजवान, हसन अली और अबरार अहमद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
अबरार अहमद अपनी पूरी स्पेल गेंदबाजी नहीं कर सके क्योंकि शाई होप की आक्रामक बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की योजना बिगाड़ दी. रिजवान ने कहा, “हमारे पास अय्यूब और सलमान ओवर फेंक रहे थे और हम उम्मीद कर रहे थे कि अबरार अहमद भी आएंगे. लेकिन होप ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की कि अबरार अपना स्पेल पूरा नहीं कर पाए.”
उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडन सील्स की लगातार शानदार गेंदबाजी की भी तारीफ की और बेहतर बल्लेबाजी साझेदारी बनाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “जेडन सील्स ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और हमारे बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. हमें साझेदारी बनाकर क्रीज पर ज्यादा समय बिताने की जरूरत थी, लेकिन आज ऐसा नहीं हो सका.”
वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार नवंबर 1991 में पाकिस्तान दौरे पर वनडे सीरीज जीती थी. 34 साल के लंबे इंतजार के बाद मेजबान वेस्टइंडीज ने यादगार 2-1 की सीरीज जीत दर्ज की. 10 सीरीज में लगातार हार झेलने के बाद यह कैरेबियाई टीम की पहली वनडे सीरीज जीत है. यह वेस्टइंडीज की पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले सर्वोच्च अंतर से जीत 2015 में क्राइस्टचर्च में मिली थी. वेस्टइंडीजन ने पाकिस्तान को 150 रन से हराया था.
ये भी पढ़ें:-
बुलेट की रफ्तार से ब्रेविस ने जड़ा शॉट, बाल-बाल बचे हेजलवुड और अंपायर, थोड़ी सी चूक होती तो…
‘IND vs PAK एशिया कप मैच न हो, जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने चले जाते हैं’
