पाक गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रचा इतिहास, बुमराह या सिराज आज तक नहीं कर सके हासिल

Mohammad Amir record in T20 Cricket: मौजूदा दौर में टी20 क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय है और उसमें शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान का झंडा उठाए रहते हैं. लेकिन पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने वह मुकाम हासिल किया है, जिसे पाने के लिए अफरीदी अब तक तरस रहे हैं. यहां तक कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं.

By Anant Narayan Shukla | August 22, 2025 12:13 PM

Mohammad Amir record in T20 Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में गेंदबाजों की एक लंबी फेहरिस्त रही है. विशेषकर फास्ट बॉलर्स ने विश्व क्रिकेट में खूब नाम कमाया है. वसीम अकरम, वकार यूनुस, इमरान खान और शोएब अख्तर ने समय-समय पर गजब का खेल दिखाया. हालांकि इन सभी ने टेस्ट क्रिकेट और वनडे फॉर्मेट में तूफानी कहर बरपाया था. मौजूदा दौर में टी20 क्रिकेट ज्यादा लोकप्रिय है और उसमें शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान का झंडा उठाए रहते हैं. लेकिन पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने वह मुकाम हासिल किया है, जिसे पाने के लिए अफरीदी अब तक तरस रहे हैं. यहां तक कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सके हैं.

आमिर फिलाहल कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. इसी लीग के दौरान उन्होंने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार खेल दिखाया. बुधवार को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड में खेला गया, जहां आमिर ने मैच में फैबियन एलन को आउट कर टी20 क्रिकेट में अपना 400वां विकेट झटका. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बने.

उन्होंने यह मुकाम अपने 343वें मैच में हासिल किया और अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सर्वकालिक सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद आमिर ने अपने करियर में 7.33 की इकॉनमी और 22.54 की एवरेज से 2 बार 5 विकेट और 8 बार 4 विकेट हॉल लिया है. वहीं पाकिस्तान की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज अब भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज हैं. उन्होंने 348 मैचों में 413 विकेट झटके हैं. उनका इकॉनमी रेट 7.54 है और उन्होंने तीन बार पांच विकेट भी लिए हैं.

टी20 क्रिकेट में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सबसे ज्यादा विकेट

खिलाड़ीमैचविकेट
वहाब रियाज348413
मोहम्मद आमिर343400*
सोहैल तनवीर388389
इमाद वसीम405375
शाहिद अफरीदी329347

दुनिया भर में खेले आमिर

मोहम्म्द आमिर दुनिया भर की 24 टीमों के साथ खेले हैं. इनमें पाकिस्तान की राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टीमों के अलावा कुछ फ्रेंचाइजी कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसी टी20 लीग से जुड़ी हैं, जबकि कुछ इंग्लैंड की घरेलू टीमें और द हंड्रेड टूर्नामेंट की फ्रेंचाइजी हैं. मैच फिक्सिंग विवाद में फंसने के कारण नेशनल टीम के साथ उनका साथ लंबा नहीं चला. हालांकि उन्होंने क्रिकेटे से अपना नाता नहीं तोड़ा. हाल ही में उन्होंने आईपीएल में खेलने की भी इच्छा जताई थी. 

भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

वहीं भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम पर हैं. उन्होंने 326 मैचों में 380 विकेट लिए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार का नंबर आता है. कुमार के नाम पर 327 विकेट हैं.

टी20 मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें, तो कप्तान इमाद वसीम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कन्स ने नाइट राइडर्स को आठ रनों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए फाल्कन्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए. इसमें इमाद वसीम और फैबियन एलन के बीच छठे विकेट के लिए 69 रनों की अहम साझेदारी हुई. एलन ने 20 गेंदों पर 45 रनों की आतिशी पारी खेली, वहीं इमाद ने 27 गेंदों पर 39 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू ने 25 गेंदों पर 22 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास योगदान नहीं दे सके. नाइट राइडर्स की ओर से उस्मान तारिक (2/37) और नाथन एडवर्ड (2/56) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि आमिर और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिया.

इसके जवाब में त्रिनबागो नाइट राइडर्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सके और हार गए. कोलिन मुनरो ने सिर्फ 18 गेंदों में 44 रन ठोके, जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था. कीरोन पोलार्ड 28 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाकर लौटे, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. कीसी कार्टी ने भी 31 गेंदों पर 35 रन बनाए, लेकिन मध्यक्रम दबाव में ढह गया. फाल्कन्स की ओर से ओबेड मैकॉय ने 4/39 का मैच जिताने वाला स्पेल डाला, जबकि रहकीम कॉर्नवाल और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट झटके और टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें:-

श्रेयस अय्यर नहीं रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी बनेगा वनडे कप्तान, BCCI ने किया प्लान खुलासा

बेंच पर बैठे-बैठे…, अश्विन ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया में बीच सीरीज में संन्यास का खोला राज

राहुल द्रविड़ ने खोला राज, भारतीय टीम का कोच नहीं बनना चाहता थे, फिर पत्नी की इस बात ने बदल दिया मन