इंग्लैंड चला 2 दोहरे शतक मारने वाला बल्लेबाज, बन सकता है टीम इंडिया का टेस्ट में नंबर 3 का विकल्प!
Mayank Agarwal to join Yorkshire for County Cricket: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में नंबर तीन की पोजीशन विराट कोहली के बाद से भरने की भरसक कोशिश की जा रही है. इंग्लैंड दौरे पर करुण नायर और साई सुदर्शन को मौका दिया गया, लेकिन वे दोनों सफल नहीं रहे. अब मयंक अग्रवाल भी काउंटी क्रिकेट के लिए इंग्लैंड रवाना हो रहे हैं, क्या वे भारत के अगले नंबर 3 बल्लेबाज हो सकते हैं!
Mayank Agarwal to join Yorkshire for County Cricket: तिलक वर्मा, खलील अहमद, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और जयदेव उनादकट के बाद काउंटी क्रिकेट के इस सीजन में अब एक और भारतीय खिलाड़ी की एंट्री हो रही है. भारतीय स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अगले महीने रणजी ट्रॉफी शुरू होने से पहले एक छोटे कार्यकाल के लिए यॉर्कशायर से जुड़ने वाले हैं. वे 8 सितंबर से काउंटी ग्राउंड, टॉनटन में शुरू होने वाले समरसेट के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे. अग्रवाल तीन मैचों में हिस्सा लेंगे और फिर 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए भारत लौट आएंगे. यह उनका पहला काउंटी चैंपियनशिप कार्यकाल होगा.
34 वर्षीय अग्रवाल इंग्लैंड की परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित हैं. वे दो बार टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं. एक बार 2021-22 में और फिर जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए. हालांकि दोनों ही बार उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. 2021-22 इंग्लैंड दौरे पर अग्रवाल को ओपनिंग करनी थी, लेकिन सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले उन्हें कंसकशन (सिर में चोट) के कारण हटना पड़ा. वे दो बार इंडिया ए टीम के साथ भी इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं, लेकिन यहां भी उन्हें क्रीज पर उतरने का मौका नहीं मिला था.
करुण और सुदर्शन रहे फेल, मयंक को मिलेगा मौका!
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. 1 दशक से ज्यादा समय तक उन्होंने टीम इंडिया की इस पोजीशन को संभाल कर रखा. उनके बाद इंग्लैंड दौरे पर भारत को अपने नंबर 3 के बल्लेबाजी क्रम पर काफी समस्या हुई. जहां करुण नायर और साई सुदर्शन को मौका दिया गया, लेकिन दोनों ही ज्यादा नहीं चल सके. भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में मयंक को इस पोजीशन पर वापस मौका दिया जा सकता है.
मयंक का इंटरनेशनल करियर
वैसे तो मयंक ओपरन बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन नंबर 3 पर भी वे बल्लेबाजी का कमाल दिखा सकते हैं. इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट में मयंक ने 36 पारियों में 1,488 रन बनाए हैं. उनका औसत 41.33 है और उन्होंने चार शतक जड़े हैं, जिनमें दो दोहरे शतक हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 रन है, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. अग्रवाल आखिरी बार फरवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर खेले गए टेस्ट में दिखे थे, जो उनका 21वां टेस्ट मैच था. यानी 3 साल पहले उन्होंने भारत के लिए कोई मैच खेला था.
हाल के दिनों में लाजवाब रहा प्रदर्शन
मयंक अग्रवाल हाल ही में महाराजा टी20 ट्रॉफी, कर्नाटक की प्रमुख टी20 प्रतियोगिता, में खेलते नजर आए थे. उससे पहले वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खिताबी जीत का हिस्सा बने थे, जहां वे घायल देवदत्त पडिक्कल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े थे. कर्नाटक के ऑल-फॉर्मेट कप्तान अग्रवाल के पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का काफी अनुभव है. उन्होंने 190 पारियों में 44 की औसत से 8,050 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक शामिल हैं.
हाल की रणजी ट्रॉफी में अग्रवाल ने सात मैचों में 320 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 32 रहा और उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया. जनवरी में अग्रवाल ने कर्नाटक को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जिताया. उस सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 651 रन बनाए, लगभग 93 की औसत से. वे करुण नायर के बाद टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
ये भी पढ़ें:-
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी को अचानक टीम में किया गया शामिल
Asia Cup 2025 से पहले इन दो खिलाड़ियों ने ढाया कहर, UAE को हराकर फाइनल में पाकिस्तान
रुतुराज गायकवाड़ ने ठोका टेस्ट टीम के लिए दावा, दलीप ट्रॉफी में जड़े 184 रन
