मैथ्यू हेडन की बेटी ने रुट के शतक पर शेयर की मजेदार स्टोरी, वायरल हुआ रिएक्शन
Grace Hayden Reaction Goes Viral: जो रूट ने ब्रिस्बेन में शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया में लंबे इंतजार को खत्म किया. इस शतक से मैथ्यू हेडन को भी राहत मिली क्योंकि उन्होंने रूट पर मजाकिया दांव लगाया था. रूट की उपलब्धि पर हेडन और उनकी बेटी ग्रेस ने सोशल मीडिया पर मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया.
Grace Hayden Reaction Goes Viral: करीब एक दशक तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सेंचुरी का इंतजार करने वाले जो रूट (Joe Root) ने आखिरकार ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे दूसरे एशेज (Ashes) टेस्ट की पहली पारी में तीन अंकों का आंकड़ा छू ही लिया. यह शतक सिर्फ इंग्लैंड फैंस के लिए खुशी का मौका नहीं था बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) के लिए भी राहत से भरा पल था. हेडन ने एशेज से पहले कहा था कि अगर रूट इस बार ऑस्ट्रेलिया में शतक नहीं लगा पाए तो वह एमसीजी के चारों ओर बिना कपड़ों के घूमने को तैयार हैं. रूट ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर ये उपलब्धि हासिल करके न सिर्फ टीम इंग्लैंड को मजबूती दी बल्कि हेडन को भी एक मुश्किल वादे से बचा लिया. इसी पर हेडन की बेटी ग्रेस हेडन (Grace Hayden) ने भी सोशल मीडिया पर मजेदार अंदाज में रिएक्ट किया.
रूट का ऑस्ट्रेलिया में लंबा इंतजार खत्म
जो रूट पिछले कई दौरों में शतक के बेहद करीब पहुंचकर चूकते रहे थे. ऑस्ट्रेलिया में उनका पिछला रिकॉर्ड काफी सवालों में घिरा रहता था और आलोचक अक्सर इसी कमजोरी पर निशाना साधते थे. इस बार एशेज शुरू होने से पहले भी चर्चा इसी बात की थी कि क्या रूट ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शतक का सूखा खत्म कर पाएंगे. गाबा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में उन्होंने शानदार धैर्य और क्लास दिखाते हुए आखिरकार लंबा इंतजार खत्म किया और अपना 40वां टेस्ट शतक जड़ा.
ग्रेस हेडन ने किया मजेदार पोस्ट
मैथ्यू हेडन ने एशेज से पहले मजाकिया लहजे में कहा था कि अगर रूट शतक नहीं लगाए तो वह एमसीजी में बिना कपड़ों के घूमने को तैयार हैं. रूट ने जैसे ही शतक पूरा किया. हेडन ने वीडियो के जरिये उन्हें बधाई दी और कहा कि उनसे ज्यादा इस शतक का इंतजार शायद किसी ने नहीं किया होगा. हेडन की बेटी ग्रेस ने भी इंस्टाग्राम पर एक मजेदार स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि रूट ने सभी की आंखें बचा लीं. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा.
रूट और आर्चर ने पलटा मोमेंटम
इंग्लैंड की शुरुआत भले ही मजबूत रही हो लेकिन बीच के ओवर्स में टीम लड़खड़ाती नजर आई. लग रहा था कि इंग्लैंड की पारी 275 के आसपास सिमट सकती है. मगर आखिरी आधे घंटे में रूट और जोफ्रा आर्चर ने आक्रामक रुख अपनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के थके हुए बॉलिंग अटैक पर जमकर प्रहार किए. दोनों ने मिलकर टीम को 325/9 तक पहुंचाया जिससे मुकाबले में इंग्लैंड की स्थिति बेहतर बनी.
मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क ने एक बार फिर पिंक बॉल के साथ अपना शानदार रिकॉर्ड कायम रखा. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्टार्क ने फ्रंटलाइन बॉलर की भूमिका बखूबी निभाई. उन्होंने छह विकेट निकालते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को लगातार दबाव में रखा. उनकी तेज गेंदबाजी और सटीक लाइन लेंथ ने ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन मुकाबले में मजबूती दी.
क्रॉली की तेज पारी से इंग्लैंड की ठोस नींव
इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम को अच्छी शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने 76 रन की तेज पारी खेली जिसमें 11 चौके शामिल थे. उनके आक्रामक खेल ने इंग्लैंड को पारी की शुरुआत में ही लय दिलाई. हालांकि बीच में विकेट तेजी से गिरे लेकिन रूट की सेंचुरी और आर्चर के तेजतर्रार रन ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-
मैथ्यू हेडन को MCG में नग्न होकर नहीं पड़ेगा दौड़ना, जो रूट ने शतक जड़ बचा ली लाज
The Ashes: मिचेल स्टार्क की शालीनता, तोड़ डाला वसीम अकरम का बड़ा रिकॉर्ड फिर भी खुद को बताया छोटा
