Ashes 2025: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, एशेज सीरीज के बीच में इस तेज गेंदबाज की हुई छुट्टी

Mark Wood Ruled out of Ashes 2025: इंग्लैंड को एशेज से पहले बड़ा झटका लगा है क्योंकि तेज गेंदबाज मार्क वुड घुटने की चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गये हैं. वुड की गैरमौजूदगी टीम के पेस अटैक पर दबाव बढ़ाती है जबकि ऑस्ट्रेलिया कमिंस की वापसी के साथ और मजबूत होकर एडिलेड टेस्ट में उतरने को तैयार है.

By Aditya Kumar Varshney | December 9, 2025 12:53 PM

Mark Wood Ruled out of Ashes 2025:  इंग्लैंड की एशेज (Ashes) मुहिम पहले ही दबाव में थी और अब तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) के सीरीज से बाहर होने से हालात और मुश्किल हो गये हैं. पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान लगी बायीं घुटने की चोट दोबारा उभरने के बाद वुड सीधे इंग्लैंड लौटेंगे. लंबे रिहैब और मेहनत के बाद यह वापसी उनकी उम्मीदों पर पानी फेर गई है. वुड ने खुद कहा कि वे इस फैसले से बेहद निराश हैं. उनकी गैरमौजूदगी इंग्लैंड के पेस आक्रमण को बड़ी चुनौती देगी जबकि टीम पहले से खराब फॉर्म और चोटों से जूझ रही है.

मार्क वुड हुए टीम से बाहर

पर्थ टेस्ट में 11 ओवर में 0-44 का स्पेल फेंकने के बाद वुड की चोट फिर उभर आई थी. सात महीने की सर्जरी और रिहैब के बाद वे मजबूती से लौटने को उत्साहित थे, लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा कि उनका घुटना उम्मीद के मुताबिक साथ नहीं दे पाया. इंजेक्शन और ट्रीटमेंट के बावजूद स्थिति बिगड़ती चली गई और डॉक्टरों ने उन्हें सीरीज में आगे खेलने से रोक दिया. वुड ने कहा कि उन्होंने हरसंभव कोशिश की लेकिन अब आगे खेलना मुमकिन नहीं.

इंग्लैंड पेस अटैक पर बढ़ा दबाव

वुड के बाहर होते ही इंग्लैंड के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. जोफ्रा आर्चर पर अब और ज्यादा जिम्मेदारी आ जाएगी, जबकि टीम पहले ही कमजोर बॉलिंग से जूझ रही है. टीम मैनेजमेंट ने सरी काउंटी के सीमर मैथ्यू फिशर को स्क्वाड में जोड़ा है. इंग्लैंड टीम इस समय नूसा में प्लान के मुताबिक हल्का ट्रेनिंग, बीच सेशन और गोल्फ के जरिये रीकवरी मोड में है, लेकिन वुड की खबर ने पूरे कैंप का माहौल भारी कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया टीम में कमिंस की वापसी तय

जहां इंग्लैंड चोट से परेशान है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की खबर यह है कि पैट कमिंस तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने बताया कि कमिंस ने मैच सिमुलेशन के जरिये पूरा बॉलिंग वर्कलोड पूरा किया और वे कप्तानी के साथ खेलने को तैयार हैं. स्टार्क और बोलैंड को आराम देने की अटकलें भी कम हो गई हैं क्योंकि नौ दिन का ब्रेक उन्हें फिट होने के लिए काफी रहा है.

 जोश हेजलवुड भी सीरीज से बाहर

हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी चोट से बचा नहीं. जोश हेजलवुड को अकिलिस से जुड़ी समस्या के चलते सीरीज से बाहर कर दिया गया है. यह उनका पहला होम टेस्ट समर होगा जिसे वे मिस करेंगे. कोच मैकडोनल्ड ने कहा कि यह चोट पुरानी हैमस्ट्रिंग परेशानी से अलग है. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की मजबूती और डेप्थ इतनी है कि हेजलवुड की गैरमौजूदगी टीम पर भारी असर नहीं डाल रही. इसके उलट इंग्लैंड के पास विकल्प कम हैं.

एडिलेड टेस्ट से पहले इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं

तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के लिए करो या मरो जैसा है, लेकिन टीम का बॉलिंग कॉम्बिनेशन लगातार टूट रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पास कमिंस, स्टार्क, बोलैंड और लियोन की वापसी के साथ लगभग फुल स्ट्रेंथ आक्रमण रहेगा. वहीं इंग्लैंड अभी तक ऐसे ऑस्ट्रेलियाई अटैक के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत सका है जिसमें कमिंस और हेजलवुड दोनों मौजूद न हों. वुड के बाहर होने से इंग्लैंड का टास्क और कठिन हो गया है और अब टीम को अपने प्लान पूरी तरह बदलने होंगे.

ये भी पढ़ें-

VIDEO: स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच हुई गर्मा-गर्म बहस, बाद में बताया क्या थी बात

बैजबॉल की निकली हवा, ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट के चौथे ही दिन अंग्रेजों को चटाई धूल