LA Olympics 2028: ओलंपिक में क्या नहीं होगा भारत-पाक मैच? पाकिस्तान पर क्वालीफाई न कर पाने का खतरा
LA Olympics 2028: 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है, जहां पुरुष और महिला T20 में कुल 12 टीमें खेलेंगी. ICC के नए रीजनल क्वालिफिकेशन सिस्टम की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच की संभावना बेहद कम हो गई है. टूर्नामेंट 12 जुलाई से 28 रोमांचक मुकाबलों के साथ शुरू होगा.
LA Olympics 2028: काफी लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है. लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 (LA Olympics 2028) में पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में T20 फॉर्मेट खेला जाएगा. कुल 12 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है, लेकिन इस बार क्वालिफिकेशन सिस्टम में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जो कई बड़ी टीमों के लिए चुनौती भी बन सकते हैं. खासकर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ओलंपिक मुकाबले की संभावनाओं पर नया नियम बड़ा असर डाल रहा है.
ICC ने बदला क्वालिफिकेशन सिस्टम
ICC ने हाल ही में दुबई में हुई बोर्ड मीटिंग में स्पष्ट कर दिया कि ओलंपिक 2028 के लिए क्वालिफिकेशन का रास्ता अब सिर्फ ICC T20 रैंकिंग पर आधारित नहीं होगा. इस बार टीमों का चयन रीजन या कॉन्टिनेंट के आधार पर होगा. यानी एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओशिनिया और अमेरिका इन सभी क्षेत्रों से सबसे ऊपर रहने वाली एक-एक टीम सीधे ओलंपिक में खेलेगी. इसके अलावा आखिरी जगह एक ग्लोबल क्वालिफायर के जरिए हासिल की जाएगी. ICC इस रोडमैप को लगभग अंतिम रूप दे चुका है और जल्द ही आधिकारिक दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी में है.
क्यों मुश्किल है भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला?
क्रिकेट फैंस हमेशा भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने की उम्मीद रखते हैं, खासकर विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में. लेकिन ओलंपिक 2028 में यह मुकाबला हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है. चूंकि एशिया से केवल एक ही टीम को सीधे प्रवेश मिलेगा, मौजूदा प्रदर्शन और रैंकिंग के हिसाब से भारत इस स्थान के सबसे प्रबल दावेदार के रूप में दिख रहा है. दूसरी ओर पाकिस्तान का ओलंपिक तक पहुंचना अब काफी हद तक ग्लोबल क्वालिफायर पर निर्भर करेगा. और यदि पाकिस्तान क्वालिफायर से क्वालिफाई कर भी लेता है, तो दोनों के बीच मैच समूह विभाजन और नॉकआउट चरणों पर निर्भर करेगा. इसलिए फिलहाल भारत बनाम पाकिस्तान ओलंपिक में देखने की संभावना बहुत कम है.
कौन सी टीमें सीधे पहुंच सकती हैं?
अगर मौजूदा ICC T20 रैंकिंग को आधार मानें, तो रीजनल क्वालिफिकेशन में भारत (एशिया), ऑस्ट्रेलिया (ओशिनिया), इंग्लैंड (यूरोप) और साउथ अफ्रीका (अफ्रीका) से सीधे ओलंपिक टिकट हासिल करती दिख रही हैं. अमेरिका रीजन में तस्वीर अभी साफ नहीं है. लॉस एंजेलिस होने के कारण USA को होस्ट नेशन के तौर पर जगह मिल सकती है, लेकिन वेस्टइंडीज लंबे समय से अमेरिका क्षेत्र का प्रमुख प्रतिनिधि रहा है. ऐसे में यह फैसला कि USA खेलेगा या वेस्टइंडीज, टूर्नामेंट की दिशा को काफी प्रभावित करेगा.
USA या वेस्टइंडीज किसे मिलेगा टिकट?
अमेरिका रीजन को लेकर असमंजस जारी है. ICC और IOC अभी इस पर चर्चा कर रहे हैं कि मेजबान होने की वजह से USA को सीधे जगह दी जाए या इस क्षेत्र की क्रिकेट परंपरा को देखते हुए वेस्टइंडीज को प्रतिनिधित्व मिले. USA ने हाल के सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर ICC T20 विश्व कप में, लेकिन वेस्टइंडीज की क्रिकेट विरासत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इस फैसले का असर ग्लोबल क्वालिफायर और टूर्नामेंट के संतुलन पर भी पड़ेगा.
कब खेला जाएगा ओलंपिक क्रिकेट?
ICC और IOC के मुताबिक, ओलंपिक में क्रिकेट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और पुरुष तथा महिला दोनों कैटेगरी मिलाकर कुल 28 मुकाबले होंगे. क्रिकेट का आगाज 12 जुलाई 2028 से होगा. यह आयोजन न केवल क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, बल्कि इसे वैश्विक मल्टी-स्पोर्ट्स मंच पर नई पहचान भी देगा.
ये भी पढ़ें-
