India vs New Zealand T20 सीरीज को इस कीवी गेंदबाज ने बताया फालतू, व्यस्त कार्यक्रम पर उठाया सवाल

भारत लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है. मैकलेनाघन ने ट्विटर पर एबी डिविलियर्स के संन्यास पर टिप्पणी की जिसके बाद एक क्रिकेट प्रशंसक ने उन्हें न्यूजीलैंड को भारत से टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में मिली हार की याद दिला दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2021 10:40 PM

india vs new zealand t20 series 2021 न्यूजीलैंड की टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनाघन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 शृंखला को अर्थहीन करार दिया.

भारत लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है. मैकलेनाघन ने ट्विटर पर एबी डिविलियर्स के संन्यास पर टिप्पणी की जिसके बाद एक क्रिकेट प्रशंसक ने उन्हें न्यूजीलैंड को भारत से टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में मिली हार की याद दिला दी.

Also Read: IND vs NZ 3rd T20I: ‘क्लीन स्वीप’ की तैयारी में टीम इंडिया, कप्तान ने टीम में बदलाव के दिये संकेत

इस पर मैकलेनाघन ने उत्तर दिया, क्या वे हार गये? आपका मतलब है कि टी20 विश्व कप के 72 घंटे बाद पांच दिन में तीन मैच खेलने की एक बेमतलब की शृंखला जिसमें वे ऐसी टीम के साथ खेल रहे हैं जो अपनी घरेलू परिस्थितियों में 10 दिन के आराम के बाद खेल रही है?

मैकलेनाघन ने न्यूजीलैंड के लिये अंतिम मैच 2018 में खेला था. वह टी20 विश्व कप के फाइनल में 14 नवंबर को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड को मिली हार का जिक्र कर रहे थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की शृंखला 17 नवंबर से शुरू हुई. न्यूजीलैंड ने पहला मैच पांच और दूसरा मैच सात विकेट से गंवा दिया. तीसरा मैच रविवार को कोलकाता में खेला जायेगा. पैंतीस वर्षीय मैकलेनाघन ने 2012 में पदार्पण के बाद 48 वनडे और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

Next Article

Exit mobile version