Happy Birthday: 6 दिसंबर को क्रिकेट में बर्थडे XI, बुमराह, अय्यर से लेकर ये खिलाड़ी शामिल
Happy Birthday: 6 दिसंबर क्रिकेट जगत के लिए अनोखा दिन है क्योंकि इसी तारीख को भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी जन्मे हैं. जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह जैसे दिग्गजों के साथ विदेशी सितारे एंड्रू फ्लिंटॉफ और ग्लेन फिलिप्स भी इसी दिन पैदा हुए. यह तारीख एक मजबूत प्लेइंग 11 को जन्म देती है.
Happy Birthday: क्रिकेट की दुनिया में 6 दिसंबर एक अलग ही जगह रखता है. इस दिन न सिर्फ टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी जन्मे हैं बल्कि दुनिया के कई नामी क्रिकेटर्स भी इसी तारीख को पैदा हुए. ऐसे में यह दिन अपने आप में क्रिकेट का त्योहार बन जाता है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से लेकर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तक भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम इस दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. खास बात यह है कि अगर 6 दिसंबर को जन्मे खिलाड़ियों की एक प्लेइंग 11 बनाई जाए तो वह काफी मजबूत और संतुलित नजर आती है. (Playing XI of Players Birthday on 6th December).
Happy Birthday: भारतीय क्रिकेटरों के जन्मदिन से खास हुआ दिन
टीम इंडिया के लिए 6 दिसंबर का दिन बेहद अहम रहा है. मौजूदा दौर के तीन बड़े नाम जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर इसी दिन जन्मे हैं. बुमराह ने अपनी तेज गेंदबाजी से दुनिया भर में पहचान बनाई है तो जडेजा अपनी ऑलराउंड क्षमता के लिए जाने जाते हैं. अय्यर मध्यक्रम में अपनी धाक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. जडेजा इस बार मैच के दिन ही 37 साल के हो जाएंगे जबकि बुमराह का 32 और अय्यर का 31वां जन्मदिन होगा.
Happy Birthday: करुण नायर और आरपी सिंह भी शामिल
सिर्फ बुमराह, जडेजा और अय्यर ही नहीं बल्कि दो और भारतीय खिलाड़ी भी इस दिन जन्मे हैं. करुण नायर, जिन्होंने ट्रिपल सेंचुरी जमाकर सुर्खियां बटोरी थीं, 6 दिसंबर को ही पैदा हुए थे. इनके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी इसी तारीख को दुनिया में आए. अपने शुरुआती करियर में आरपी सिंह गेंदबाजी आक्रमण की जान थे और भारत को कई अहम मैच जिताए.
Happy Birthday: विदेशी सितारे भी चमकते हैं इस तारीख पर
6 दिसंबर सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों का ही दिन नहीं है. विदेशी खिलाड़ियों में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ का नाम सबसे ऊपर आता है. फ्लिंटॉफ ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी से इंग्लैंड को कई यादगार जीत दिलाई. इनके साथ ही न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स भी इसी दिन जन्मे. फिलिप्स अपनी फील्डिंग, पावर हिटिंग और पार्ट टाइम स्पिन से चर्चा में रहते हैं. आयरलैंड के युवा स्टार हैरी टेक्टर भी इसी दिन जन्मे खिलाड़ियों की सूची में आते हैं.
Happy Birthday: 6 दिसंबर को जन्मे खिलाड़ियों की दमदार टीम
अगर 6 दिसंबर को जन्मे क्रिकेटर्स की एक संयुक्त प्लेइंग 11 बनाई जाए तो यह किसी इंटरनेशनल मुकाबले में उतरने लायक मजबूत टीम साबित होगी. इसमें टॉप ऑर्डर से लेकर लोअर मिडल ऑर्डर, स्पिन, तेज गेंदबाजी और ऑलराउंडर हर विभाग में अच्छे विकल्प मिल जाते हैं. इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी इसे और भी खास बना देती है.
Happy Birthday: कैसा दिखेगा इन खिलाड़ियों का प्लेइंग कॉम्बिनेशन
इस तारीख को जन्मे खिलाड़ियों में बल्लेबाजों से लेकर ऑलराउंडर और तेज गेंदबाजों तक सभी मौजूद हैं. विदेशी और भारतीय प्रतिभा का मिश्रण इसे संतुलित टीम बनाता है. इसका टॉप ऑर्डर आक्रामक है, मिडिल ऑर्डर अनुभवी है और गेंदबाजी यूनिट बेहद विविध. यह प्लेइंग 11 कागज पर किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम को चुनौती देने की क्षमता रखती है.
6 दिसंबर को जन्मे क्रिकेटर्स के नाम:- नासिर जमशेद, शॉन इरवाइन, श्रेयस अय्यर, हैरी टेक्टर, करुण नायर, ग्लेन फिलिप्स, एंड्रू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड प्रिटोरियस, आरपी सिंह.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Ravindra Jadeja: 37 साल के हुए ऑलाउंडर रवींद्र जडेजा, क्रिकेट में आज भी चमक बरकरार
