Viral Video: क्या बुमराह पर मेहरबान हुए अंपायर! ब्रेविस के आउट को लेकर उठा सवाल, ऐसे रचा कीर्तिमान
Jasprit Bumrah Controversial Wicket: टीम इंडिया ने कटक टी-20 में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया. जसप्रीत बुमराह ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर अपना 100वां T20I विकेट पूरा किया, लेकिन यह गेंद नो बॉल थी या नहीं इस पर विवाद उठ गया. ब्रेविस के आउट होने के बाद अफ्रीकी टीम तेजी से बिखर गई और भारत ने बड़ी जीत दर्ज की.
Jasprit Bumrah Controversial Wicket: कटक में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की. मैच में भारत ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दो विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए. उनका 100वां विकेट डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का रहा, लेकिन जिस गेंद पर ब्रेविस आउट हुए वह नो बॉल थी या नहीं इस पर चर्चा अभी भी जारी है. ब्रेविस के आउट होने के तरीके ने मैच में एक अलग ही मोड़ ला दिया और इसी पर अब फैंस सवाल उठा रहे हैं.
ब्रेविस के आउट पर क्यों बढ़ा विवाद
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस अच्छी बैटिंग कर रहे थे और टीम को संभालने की कोशिश कर रहे थे. 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह की गेंद पर उन्होंने गलत शॉट खेल दिया और सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच पकड़ लिया. पहली नजर में सबको लगा कि ब्रेविस आउट हैं. वे मैदान छोड़ते हुए डग आउट तक भी पहुंच गए. लेकिन इसी दौरान अंपायर ने बुमराह की फ्रंट फुट चेक करने का फैसला किया. रिप्ले में दिखा कि बुमराह का पैर लाइन पर था. अगर ब्रेविस उस समय क्रीज में खड़े होते तो शायद गेंद नो बॉल दी जाती. लेकिन उनके डग आउट पहुंचने के कारण अंपायर ने आउट को ही कायम रखा. यह बात अब चर्चा का विषय बनी हुई है.
रिप्ले ने फैंस के बीच बढ़ाया सवाल
वीडियो रिप्ले में साफ दिखाई दिया कि बुमराह का पैर क्रीज लाइन पर पड़ा था. कई फैंस का मानना है कि अंपायरों को इस फैसले को और एंगल से देखना चाहिए था. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ का कहना है कि ब्रेविस को दूसरा मौका मिलना चाहिए था जबकि कई लोग मानते हैं कि एक बार बल्लेबाज डग आउट में पहुंच जाए तो फैसला आउट ही माना जाता है. इस फैसले के तुरंत बाद ही साउथ अफ्रीका की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं.
ब्रेविस की पारी पर टूटी टीम की उम्मीद
डेवाल्ड ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. जब वह आउट हुए तो टीम अभी भी मैच में बनी हुई थी. उनके आउट होने के बाद अफ्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं पाए. अगले 14 गेंदों के भीतर पूरी टीम 74 रन पर सिमट गई. भारत ने 12.2 ओवर में ही मेहमान टीम को ऑलआउट कर दिया और 101 रनों की बड़ी जीत हासिल की. यह टीम इंडिया की टी-20 में हाल की सबसे शानदार जीतों में से एक रही.
बुमराह ने किया बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने दो विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे किए. भारत की ओर से यह मुकाम हासिल करने वाले वह खास गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. भले ही ब्रेविस के आउट पर सवाल उठे हों लेकिन बुमराह की लय और धार दोनों देखने लायक थीं. उनकी लाइन और लेंथ ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया.
हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड चमक दिखाई
इस मैच में हार्दिक पांड्या इंडिया के असली हीरो रहे. टॉस हारने के बाद भारत की शुरुआत कमजोर रही और टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो गया. लेकिन हार्दिक ने आते ही मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोके. उनकी इस पारी ने टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट झटका. शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
जसप्रीत बुमराह ने लगाई विकेटों की सेंचुरी, कटक में भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंदा
शुभमन गिल को आखिर हुआ क्या था, गर्दन की चोट पर खुद किया बड़ा खुलासा
