क्या IPL 2026 से पहले RCB बदल रही अपना होम ग्राउंड? यह मैदान हो सकता है डिफेंडिंग चैंपियंस का नया घर
RCB changing their Home Ground:विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2025 में पहली बार IPL जीता, लेकिन जीत की खुशी हादसे में बदल गई. विक्ट्री परेड के दौरान भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी. अब चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रोक के कारण RCB अपने 2026 सीजन के सभी होम मैच पुणे में खेल सकती है.
RCB changing their Home Ground: 18 साल के लंबे इंतजार के बाद 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार आईपीएल का खिताब जीत लिया. बेंगलुरु और देशभर के फैंस ने इस जीत का जोरदार जश्न मनाया. लेकिन, इस खुशी के बीच एक बड़ा हादसा हो गया जिसने क्रिकेट जगत को झकझोर दिया. जीत के अगले दिन हुई विक्ट्री परेड में भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. अब उसी घटना का असर 2026 के आईपीएल सीजन पर भी दिखाई दे रहा है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अभी भी रोक
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई इस भगदड़ के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. जांच शुरू होने के बाद से अब तक इस स्टेडियम में कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है. सुरक्षा कारणों से स्टेडियम को बंद रखा गया है और अभी तक उसे कोई “क्लीन चिट” नहीं मिली है. यही वजह है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी चिन्नास्वामी स्टेडियम को वेन्यू की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया.
RCB का नया होम ग्राउंड बन सकता है पुणे
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अब RCB अपनी होम टीम के मैच पुणे में खेलने पर विचार कर रही है. यानी 2026 के आईपीएल सीजन में बेंगलुरु की टीम अपने घर से दूर खेलेगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम को आरसीबी का अस्थायी होम ग्राउंड बनाया जा सकता है. एमसीए के सचिव कमलेश पिसाल ने बताया कि इस व्यवस्था पर बातचीत चल रही है, लेकिन अभी यह पक्का नहीं हुआ है. उन्हें कर्नाटक में समस्या है, क्योंकि वहां भगदड़ हुई थी. इसलिए वे नया वेन्यू तलाश रहे हैं और हमने उन्हें अपना स्टेडियम ऑफर किया है. शुरुआती चर्चा हुई है और कुछ तकनीकी चीजें हैं जिन्हें सुलझाना बाकी है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो पुणे मैचों की मेजबानी करेगा.
4 जून 2025 को हुआ था हादसा
यह हादसा 4 जून 2025 को हुआ था, जब RCB ने फाइनल जीतने के अगले दिन विक्ट्री परेड निकाली थी. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों फैंस जमा हो गए थे, जिनमें से कई अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस और सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण अचानक भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक घटना में 11 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए थे. इसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए और बीसीसीआई ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई थी. तब से लेकर अब तक इस स्टेडियम में कोई भी आयोजन नहीं हुआ है.
टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हुआ बेंगलुरु का मैदान
2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए स्टेडियमों की लिस्ट में बेंगलुरु का नाम गायब है. BCCI ने यह फैसला सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है. इसके बाद यह लगभग तय हो गया कि RCB को भी अपने होम मैच के लिए किसी और मैदान की तलाश करनी होगी. पुणे का एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) पहले भी कई बार IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 2018 में अपने कुछ मैच यहीं खेले थे, जब चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर रोक लगी थी.
जीत की खुशी, हादसे का गम
RCB फैंस के लिए 2025 का साल भावनाओं से भरा रहा. एक तरफ टीम ने 18 साल के इंतजार के बाद पहला आईपीएल खिताब जीता, तो दूसरी तरफ परेड में हुई त्रासदी ने सबको रुला दिया. विराट कोहली और टीम प्रबंधन ने पीड़ित परिवारों के लिए मदद का ऐलान भी किया था, लेकिन उस दर्दनाक घटना की छाया अब भी टीम के ऊपर है. अगर आरसीबी को वाकई में पुणे जाना पड़ता है, तो यह बेंगलुरु के फैंस के लिए बड़ी निराशा होगी. हालांकि, पुणे के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक बड़ा मौका होगा कि वे विराट कोहली, रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को अपने शहर में खेलते देखें.
ये भी पढ़ें-
