समर्थन जल्दी खत्म… मेलबर्न मेंं हार के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने दी सैमसन को चेतावनी, देखें Video
Irfan Pathan Warns Sanju Samson: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न T20 में भारतीय बल्लेबाज सैमसन पूरी तरह फ्लॉप रहे. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि सैमसन को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी होगी, वरना समर्थन तेजी से खत्म हो सकता है. टीम की बैटिंग और रणनीति पर भी सवाल उठे हैं.
Irfan Pathan Warns Sanju Samson: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. सिर्फ 125 रन पर ऑल आउट होने के बाद सवाल उठने लगे कि क्या टीम में निरंतरता व भूमिका की कमी से समर्थन जल्दी खत्म हो सकता है. पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने खासकर संजू सैमसन (Sanju Samson) की समस्या पर बात की और चेतावनी दी कि अगर उन्होंने जल्द सुधार नहीं किया तो उनके लिए टीम में स्थिर स्थान लगभग खत्म हो सकता है.
टीम का अचानक धड़ाम
इस मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम शुरुआत से संघर्ष करती दिखी और जल्दी ही पिछड़ने लगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव बनाने में हमें नाकामी मिली. अंत में टीम सिर्फ 125 रन ही बना पाई, जो टी20 मे इस स्तर पर बेहद कम रन माने जाते हैं.
सैमसन का बैटिंग ऑर्डर बदलना
संजू सैमसन को इस मैच में तीसरे नंबर पर भेजा गया. यह निर्णय उस जगह से हटकर था जहाँ उन्हें नियमित रूप से देखा गया है. ऐसे में उनका रोल अस्पष्ट हो गया है और इससे उनकी तैयारी प्रभावित हुई होगी. इरफान पठान ने कहा कि यह बदलाव सैमसन के लिए सही नहीं है और यह टीम के लिए भी अनफायदेमंद हो सकता है.
टीम में भूमिका का अस्पष्ट है
पठान ने टीम में स्थिर भूमिका न होने की बात की. उन्होंने कहा कि T20 के खेल में खुलापन हो सकता है लेकिन “इतना लचीला मत बनो कि स्थिरता ही खत्म हो जाए. यह बात टीम के लिए चिंताजनक है क्योंकि जब बल्लेबाज को पता नहीं होता कि किस स्थिति में आना है, तो प्रदर्शन प्रभावित होता है.
समर्थन खत्म होने का खतरा
इरफान पठान ने विशेष रूप से सैमसन को यह चेतावनी दी है कि उनका समर्थन अभी मौजूद है, लेकिन कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन से वह बहुत जल्दी खत्म हो सकता है. यह संकेत है कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की नजरों में सैमसन की जिम्मेदारी बड़ी है अब सिर्फ मौके नहीं बल्कि प्रदर्शन भी चाहिए.
सैमसन सुधार की जरूरत
भारतीय टीम और सैमसन दोनों के लिए अब महत्वपूर्ण समय है. सैमसन को यह तय करना होगा कि वह तीसरे नंबर पर खेलेंगे या पहले से तय भूमिका में आएँगे. टीम को भी यह सोचना होगा कि क्या बैटिंग ऑर्डर बदलना सही रणनीति है या भूमिका स्पष्टीकरण जरूरी है. चयनकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि खिलाड़ियों को संदिग्ध स्थिति में न रखा जाए.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup Final: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का फाइनल मुकाबला, जानें पूरी डिटेल
Shreyas Iyer Injury Update: अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
आप उसको खिलाओ… भारत की हार के बाद अश्विन ने की अर्शदीप की वकालत, IND vs AUS मैच में पर जताई नाराजगी
