Watch: यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंद पर बनाये 50 रन, वीडियो में देखें हर एक गेंद की कहानी

यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 13 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. नितीश राणा के पहले ओवर में जायसवाल ने 26 रन बटोरे.

By AmleshNandan Sinha | May 12, 2023 12:29 AM

राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में 9 विकेट से हरा दिया है. गुरुवार को इस जीत के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है. इतना ही नहीं राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंद पर अर्धशतक जड़ कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस अर्धशतक के लिए मैदान पर चारों ओर 7 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्होंने इस मैच में नाबाद 98 रनों की पारी खेली.

पहले ओवर में जायसवाल ने बनाये 26 रन

कहानी यहां से शुरू होती है. यशस्वी जायसवाल राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर आये थे. स्ट्राइक जायसवाल के पास था और केकेआर की ओर से गेंदबाजी करने खुद कप्तान नितीश राणा आये थे. राणा की पहली ही गेंद पर जायसवाल ने छक्का जड़ दिया. उसके बाद दूसरी गेंद पर फिर छक्का लगाया. इसके बाद दो और लगातार गेंद पर जायसवाल ने दो चौके लगाये.

Also Read: IPL Fastest Fifty: यशस्वी जायसवाल ने IPL में जमाया सबसे तेज अर्धशतक, 13 गेंद में 50 जड़ तोड़ा राहुल का रिकॉर्ड
9 गेंद पर 37 रन बना चुके थे जायसवाल

नितीश राणा की पांचवीं गेंद पर जायसवान ने दो रन लिये. आखिरी गेंद पर जायसवाल ने फिर एक चौका लगाया. उन्होंने पहले ओवर में 26 रन बनाये. अब दूसरा ओवर हर्षित राणा लेकर आये और बटलर को शून्य पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. क्रीज पर फिर जायसवाल थे. उन्होंने राणा की पांचवीं गेंद पर फिर चौका जड़ दिया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर जायवाल ने एक बड़ा छक्का मारा. जायसवाल इस ओवर की समाप्ति में 9 गेंद पर 37 रन पर पहुंच गये थे.


पारी के तीसरे ही ओवर में जायसवाल ने जड़ दिया पचासा 

तीसरा ओवर लेकर शार्दुल ठाकुर आये. नये बल्लेबाज कप्तान संजू सैमसन ने एक रन देकर जायसवाल को स्ट्राइक दिया, जायसवाल ने ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन चौके लगाये. पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर जायवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. इस प्रकार जायसवाल ने 13 गेंद पर अर्धशतक जड़कर केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राहुल ने मोहली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 2018 में 14 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था.

Next Article

Exit mobile version